भारतीय शूटर धनुष श्रीकांत ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड, मेडल टैली में टॉप पर इंडिया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारतीय शूटर धनुष श्रीकांत ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड, मेडल टैली में टॉप पर इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन शूटर धनुष श्रीकांत ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। धनुष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड जीता। श्रीकांत ने भारत को इस टूर्नामेंट में ये तीसरा गोल्ड दिलाया है।




— ISSF (@issf_official) June 5, 2023



मेडल टैली में टॉप पर इंडिया



धनुष श्रीकांत के इस गोल्ड के बाद मेडल टैली में भारत के कुल 9 मेडल हो गए हैं। भारतीय टीम के हिस्से में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज हैं। भारतीय टीम मेडल टैली में टॉप पर है, वहीं अमेरिका 6 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है।



धनुष श्रीकांत के 249.4 पॉइंट



जर्मनी के सुहल में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत ने 249.4 पॉइंट स्कोर किए। वहीं स्वीडन के सिल्वर मेडलिस्ट पोंटस कालिन ने 248.1 पॉइंट स्कोर किए। फ्रांस के रोमैन औफ्रेरे ने 227.1 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।



धनुष ने किसी खिलाड़ी को नहीं दिया कोई मौका



पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में 3 भारतीय निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। धनुष क्वालिफिकेशन में 628.4 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। प्रथम भड़ाना ने 628.7 अंक बनाए और वह क्वालिफिकेशन में धनुष से आगे 5वें स्थान पर रहे। वहीं अभिनव साव ने 626.7 अंक हासिल किए और वो 8वें नंबर पर रहकर फाइनल में पहुंचे। अभिनव फाइनल में 7वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे। धनुष ने फाइनल में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार बढ़त बनाए रखी। धनुष ने किसी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।



ये खबर भी पढ़िए..



WTC फाइनल के चौथे दिन बारिश की आशंका, 12 जून होगा रिजर्व डे, जाने अगर बारिश हुई तो मैच पर क्या होगा असर?



स्कीट मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज



भारत ने स्कीट मिक्सड टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरमेहर लैली और संजना सूद ने शूटऑफ में स्वीडन के डेविड जानसन और फेलिशिया रोस को हराकर इंडिया को ये मेडल दिलाया। सुहल में ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2023 में 46 देशों के 511 जूनियर निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।


पुरुष 10 मीटर एयर राइफल इवेंट धनुष श्रीकांत ने जीता गोल्ड धनुष श्रीकांत ISSF जूनियर वर्ल्ड कप Mens 10m Air Rifle event Dhanush Srikanth won Gold Dhanush Srikanth ISSF Junior World Cup