स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत विश्व विजेता बनने के इरादे से वर्ल्ड कप में उतरेगा। हम आपको बता रहे हैं वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए 15 खिलाड़ियों का वनडे में अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है।
रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 246 वनडे खेले हैं। उनके नाम 9 हजार 922 रन हैं। रोहित ने 30 शतक और 49 फिफ्टी लगाई हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 264 रन है।
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने अब तक 29 वनडे खेले हैं। उनके नाम 1514 रन हैं। गिल ने 4 शतक और 7 फिफ्टी लगाई हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 208 रन है।
विराट कोहली
विराट ने अब तक 277 वन डे मैच खेले हैं। उनके नाम 12902 रन हैं। वे 46 सेंचुरी जड़ चुके हैं और 65 फिफ्टी उनके नाम दर्ज हैं। विराट का अब तक का बेस्ट स्कोर 183 रन का है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर अब तक अपने करियर में 44 ओडीआई मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 1645 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 शतक और 14 अर्धशतक हैं। अय्यर का बेस्ट स्कोर 113 रन है।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अब तक केवल 26 वनडे मैच खेले हैं। 26 मैचों में उन्होंने 511 रन बनाए हैं। उनके नाम सिफ्र 2 अर्धशतक हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 64 रन का है।
के एल राहुल
केएल राहुल ने अपने करियर में 54 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 1986 रन बनाए हैं। बतौर विकेट कीपर उन्होंने 32 कैच और 2 स्टंपिंग के जरिए 34 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में भूमिका निभाई है। बतौर बल्लेबाज उनका बेस्ट स्कोर 112 रन का है।
ईशान किशन
ईशान किशन ने अब तक केवल 19 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 776 रन बनाए हैं। बतौर विकेट कीपर 11 कैच और 2 स्टंपिंग उनके नाम हैं। लेकिन ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 210 रन का है।
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अब तक 79 वनडे मैच में टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने गेंदबाजी में 74 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी में 1753 रन उनके बल्ले से निकले हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 4/24 बतौर गेंदबाज रहा है।
रविंद्र जडेजा
खब्बू गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने अब तक 179 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 197 विकेट हैं। जबकि बल्ले से वे 2574 रन बना चुके हैं। जड्डू का बेस्ट परफॉर्मेंस 5/36 है।
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने अब तक 52 वन डे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम 58 विकेट दर्ज हैं। जबकि बल्ले से 413 रन निकले हैं। पटेल का बेस्ट परफॉर्मेंस 3/24 है।
शार्दूल ठाकुर
शार्दूल ठाकुर ने अपने वनडे करियर में 40 मैच खेले हैं। उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। उनका सर्वाेत्तम प्रदर्शन 4/37 है।
जसप्रीत बुमराह
डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक 73 वन डे मैचों में भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान संभाली है। उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं। जबकि वे 5 मैचों में 4 या 4 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 6/19 है।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में 26 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 46 विकेट हैं। दो मैचों में 4 विकेट ले चुके सिराज का बेस्ट परफॉर्मेंस 4/32 का है।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी टीम इंडिया की ओर से अब तक 91 मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 163 विकेट हैं। जबकि 9 मैचों में 4 या 4 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वाेत्तम प्रदर्शन 5/69 रहा है।
कुलदीप यादव
चायना मैन कुलदीप यादव ने भारत की ओर से 86 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 141 विकेट हैं। जबकि 6 मैचों में वे 4 या 4 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट हासिल करने का है।