NEW DELHI. श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए थे। हालांकि वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं। रोहित और विराट को टी-20 से आराम दिया गया है। टी-20 में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे। रोहित वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। टीम में शिखर धवन और ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है।
टी-20 में ये दो नए तेज गेंदबाज होंगे शामिल
टी-20 टीम में दो युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और शिवम मावी को जगह मिली है। दोनों पहली बार टी-20 टीम का हिस्सा बने हैं। मावी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और मुकेश बंगाल के लिए खेलते हैं। इससे साफ इनके अलावा टी-20 टीम में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह भी हैं। इससे साफ है कि टीम इंडिया टी-20 में युवा गेंदबाजी लाइनअप तैयार करने पर जोर दे रही है।
ये भी पढ़ें...
5 घरेलू मुकाबलों में 19 विकेट ले चुके है शिवम मावी
टी-20 टीम में शिवम मावी को मौका दिया गया है। दाएं हाथ के इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने पिछले 5 घरेलू मुकाबलों में 19 विकेट लिए हैं। इनमें दो रणजी और तीन लिस्ट-ए मैच शामिल हैं।
मोहम्मद शमी की वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हो गई है। वे बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा थे लेकिन नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे।
जनवरी में श्रीलंका से 3 टी-20 और 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया
जनवरी में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आ रही है। उसे यहां तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 3 जनवरी 2023 को मुंबई में होगा। उसके बाद 5 जनवरी को पुणे और 7 जनवरी को राजकोट में मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। उसके बाद 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में मुकाबले होंगे।
पहले पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड से मिली थी जीत
टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 मुकाबला मक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला था। हालांकि, वह बारिश में धुल गया था, लेकिन टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।