भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अगले महीने दुबई में करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगी, फिर लेंगी संन्यास

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अगले महीने दुबई में करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगी, फिर लेंगी संन्यास

NEW DELHI. भारतीय टेनिस खिलाड़ी 36 वर्षीय सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी। इस चैम्पियनशिप का आगाज 19 फरवरी को होगा। यह एक डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट होगा। सानिया अपने फैन्स को इसी टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलती नजर आएंगी। 



पिछले साल की थी संन्यास की घोषणा



सानिया मिर्जा डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 भी रह चुकी हैं। बता दें कि सानिया ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि वह 2022 के आखिरी में संन्यास ले लेंगी, लेकिन वह चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने पिछले साल ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद ही संन्यास का प्लान बनाया था। मगर राइट एल्बो चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था। मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं। यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती और अब भी ट्रेनिंग ले रही हूं।  



ये भी पढ़ें... 






ये अवॉर्ड और खिताब जीत चुकीं हैं सानिया



सानिया मिर्जा अर्जुन अवॉर्ड (2004), पद्म श्री अवॉर्ड (2006), राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2015) और पद्म भूषण अवॉर्ड (2016) से भी सम्मानित हैं। सानिया ने अब तक 6 बड़ी चैम्पियनशिप में मेडल जीते हैं। उन्होंने डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) खिताब जीता है। इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) खिताब जीते हैं।



कुछ समय पहले सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबर थी चर्चा में 



भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक को लेकर कुछ समय पहले काफी खबरें चली थी। आलम यह था कि सानिया-शोएब के तलाक की खबरों ने उनके रियलिटी टॉक शो 'द मिर्जा मलिक शो' में भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। फिलहाल दोनों की तरफ से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि शोएब मलिक ने जरूर तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था यह हमारा निजी मामला है और इसे हम दोनों पर ही छोड़ देना चाहिए। 



publive-image



पांच महीने तक डेटिंग के बाद 2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी



सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पांच महीने तक डेटिंग करने के बाद साल 2010 में शादी की थी। इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया था। शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया मिर्जा की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी, जो उनकी बचपन के दोस्त थे, लेकिन किसी कारण से सोहराब-सानिया की सगाई टूट गई थी। 

 


सानिया मिर्जा लेंगी संन्यास भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा sania mirza will retire Indian tennis player Sania Mirza स्पोर्ट्स न्यूज़ सानिया मिर्जा Dubai Tennis Championship Sports News Sania Mirza दुबई टेनिस चैम्पियनशिप