IPL 2021 के 14वें सीजन का पहला मैच 19 सितंबर से दोबारा शुरु होगा। कोरोना के कारण IPL के मैच स्थगित हो गए थे अब यूएई में खेले जाएंगे। आईपीएल 14 के इन बाकी मैचों को अब दर्शक मैदान में जाकर देख सकेंगे। इस बात की पुष्टि ईसीबी (ECB) ने की है। इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 14वें सीजन की शुरुआत अप्रैल में हो गई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में 19 सितम्बर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुबंई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। 27 दिनों तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। ईसीबी के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने पहले कहा था बोर्ड, बीसीसीआई और यूएई सरकार से दर्शकों को मैदान पर लाने के लिए बात करेगा।
प्रोटोकॉल पर होगा काम
ईसीबी के महासचिव उस्मानी ने कहा, ''ईसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। इसमें फैंस भी शामिल होंगे, इसके बाद हम बीसीसीआई के साथ-साथ आईसीसी के साथ उनकी दर्शकों की आवश्यकताओं का आंकलन करने के लिए इस पर चर्चा करेंगे।" साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यूएई में जितने भी फैंस हैं वह स्टैंड से मैच का आनंद ले सकें।