MI vs KKR: आज रोहित और मॉर्गन की टीमें भिड़ेंगी, 6 सीजन में सिर्फ एक बार मुंबई से जीता कोलकाता

author-image
एडिट
New Update
MI vs KKR: आज रोहित और मॉर्गन की टीमें भिड़ेंगी, 6 सीजन में सिर्फ एक बार मुंबई से जीता कोलकाता

आईपीएल के दूसरे फेज में आज मुंबई इंडियन्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। कोलकाता ने दूसरे फेज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर इस फेज में शानदार पारी खेली है। वहीं मुंबई इस फेज में चेन्नई से हार चुकी है। वहीं पूरे 6 सीजन में कोलकाता मुंबई से सिर्फ एक बार ही जीती है।

कप्तान रोहित की हो सकती है वापसी

मुंबई इंडियंस की टीम में उनके कप्तान रोहित शर्मा वापस आ सकते हैं, साथ ही हार्दिक पांड्या के भी आज खेलने की उम्मीद है। इन दोनों प्लेयर्स की मौजूदगी से टीम को बहुत फायदा मिलेगा। वहीं कोलकाता की टीम ने जिन खिलाड़ियों के साथ बैंगलुरू का मुकाबला किया था उस ही टीम के साथ मुंबई के खिलाफ उतरेगी।

क्या कहता है स्कोरबोर्ड

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियन्स ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत मिली है और 4 में हार। वहीं कोलकाता ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं और 5 में हार मिली और 3 मैच जीते। दोनों टीमों के पॉइंट्स की बात की जाए तो मुंबई चौथे नंबर पर है और कोलकाता छठे नंबर पर।

ipl 2021 mumbai vs kolkata 6 सीजन में सिर्फ एक बार जीता मुंबई से कोलकाता मुंबई vs कोलकाता ipl 2021 mumbai vs kolkata in abu dhabi IPL 2021 द सूत्र कोलकाता नाइट राइडर्स The Sootr