IPL में हार्दिक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: इस टीम की करेंगी कप्तानी

author-image
एडिट
New Update
IPL में हार्दिक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: इस टीम की करेंगी कप्तानी

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ मैदान पर उतरने वाली हैं। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अहमदाबाद टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।



लखनऊ और अहमदाबाद समेत दोनों नई टीमें अब जल्द ही ऑक्शन पूल में शामिल खिलाड़ियों में से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा कर सकते हैं। नियम के मुताबिक दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा तीन ही खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं। इसके बाद सभी टीमें मेगा ऑक्शन में शामिल होंगी। इसी हफ्ते आईपीएल 2022 को लेकर बड़ा एलान हो सकता है।







Hardik Pandya will be the captain of the brand new Ahmedabad franchise (not Shreyas). They're getting Rashid Khan on board too.



Action-packed week. : )


— KSR (@KShriniwasRao) January 10, 2022



खबरें आ रही हैं कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में आने की संभावना है। साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आशीष नेहरा ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ उनके सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं। 



राशिद खान भी हो सकते हैं शामिल: हार्दिक को शामिल करने के पीछे बड़ी वजह ये भी है कि वह गुजरात से ही हैं। इसके अलावा अहमदाबाद टीम अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को भी टीम से जोड़ सकती है। राशिद ने 76 आईपीएल मैचों में 6.33 की इकोनॉमी रेट से 93 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर तीन विकेट है। राशिद सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल थे। उन्हें भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया।




 


Hardik Pandya हार्दिक पांड्या Ahmedabad IPL 2022 राशिद खान ahmedabad ipl team आईपीएल 2020