गुजरात-राजस्थान के बीच आज खिताबी जंग, जानें कौन-किस पर भारी

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
गुजरात-राजस्थान के बीच आज खिताबी जंग, जानें कौन-किस पर भारी

Sports Desk. करीब दो महीने दमदार एक्शन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन अपने अंतिम क्षण में पहुंच गया है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग के लिए एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। गुजरात के लिए अपने घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जीतना उनके पहले सीजन के लिए शानदार होगा। मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा।



दोनों टीमों की साख दांव पर



राजस्थान के लिए साल 2008 में अपना एकमात्र खिताब जीतने के बाद दिवंगत लेग स्पिन के दिग्गज शेन वार्न को शानदार श्रद्धांजलि देने का एक सुनहरा अवसर होगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कई लोगों द्वारा नाकारात्म बातें सुनने को मिली थी। जबकि उनकी मेगा नीलामी रणनीति को अच्छा नहीं बताया गया था। 



दूसरे नंबर की टीम ने ज्यादा जीते खिताब



इस मैच से पहले यदि कुछ आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान टीम के लिए एक सुखद संयोग बनता नजर आ रहा है। जबकि गुजरात टीम को यदि खिताब जीतना है, तो इस मिथ को तोड़कर उसे मुंबई इंडियंस वाला जादू दोहराना होगा। दरअसल, आईपीएल में 2011 सीजन से प्लेऑफ का समीकरण शुरू हुआ था। तब से अब तक 11 सीजन में 7 बार पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ने ही खिताब जीता है। ऐसे में यह राजस्थान टीम के लिए सुखद संयोग है, क्योंकि वह भी इस बार ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर रही थी।



दोनों टीमें इस प्रकार हैं



गुजरात टाइटंस टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर. साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, प्रदीप सांगवान, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह मान और वरुण आरोन.



राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुय सिंह, जेम्स नीशम, कॉर्बिन बॉश, कुलदीप सेन, करुण नायर, रॉस्सी वैन डेर डूसन, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव और शुभम गढ़वाल.


आईपीएल 2022 फाइनल संजू सैमसन आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस TATA IPL 2022 IPL 2022 Final IPL News Rajasthan Royals Gujarat Titans हार्दिक पांड्या राजस्थान रॉयल्स Hardik Pandya Sanju Samson