IPL 2022: लखनऊ की टीम से जुड़े KL राहुल, मिलेगी इतनी फीस, ये दो खिलाड़ी भी आए

author-image
एडिट
New Update
IPL 2022: लखनऊ की टीम से जुड़े KL राहुल, मिलेगी इतनी फीस, ये दो खिलाड़ी भी आए

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी का फैंस के साथ टीमों को भी बेसब्री से इंतजार है। नीलामी से पहले दो नई टीमों अहमदाबाद एवं लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को साइन करने का फैसला किया है।  बता दें कि मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो सकती है।



ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में चुना है, इसलिए उन्हें निर्धारित फीस स्लैब के अनुसार 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस को प्लेयर 2 के रूप में चुना गया है और उन्हें 11 करोड़ रुपये मिलेंगे। अनकैप्ड रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे।



राहुल बन सकते हैं कप्तान: ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को लीड करने वाले केएल राहुल को लखनऊ ने अपनी टीम से जोड़ा है। पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई थी कि राहुल इस फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। उन्हें लखनऊ की टीम का कप्तान भी बनाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है।



2013 में राहुल ने आईपीएल में किया था डेब्यू: राहुल को 2013 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2014 में वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेले। 2016 में बैंगलोर ने उन्हें वापस ट्रेड से अपनी टीम में शामिल किया। 2018 में पंजाब ने राहुल को 11 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उनके पंजाब से जुड़ने के बाद टीम का प्रदर्शन गिरता गया, लेकिन राहुल लगातार अपने बल्ले से जलवा बिखेरते रहे। 4 IPL सीजन में उनके बल्ले से 500+ रन निकले हैं। 



लखनऊ पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है:  ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है, जिसे RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बतौर मेंटर और जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर बतौर कोच जुड़े हैं। 



अहमदाबाद ने भी रिटेन किए खिलाड़ी: अहमदाबाद ने भी 3 खिलाड़ी खरीद लिए हैं। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ में खरीदा है। 


मार्कस स्टोइनिस रवि विश्वोई KL Rahul इंडियन प्रीमियर लीग 2022 Ravi Bishnoi lucknow franchise आईपीएल marcus stoinis IPL केएल राहुल IPL 2022