/sootr/media/media_files/2025/03/22/jZfRUjU7k7v3fMBnhxeY.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन आज, 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार का सीजन और भी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने नियमों (IPL 2025 Rules) में कई बड़े बदलाव किए है। इस सीजन पांच प्रमुख नियमों में बदलाव किया गया है, वहीं कई टीमों ने अपने कप्तानों में भी फेरबदल किया है। इस बार 20 ओवर की पारी में दो नई गेंदों का उपयोग भी संभव है। इसके अलावा, खिलाड़ियों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि उन्हें पहली बार मैच फीस भी दी जाएगी। आइए जानते हैं कि इस सीजन में क्या कुछ नया और खास है।
दूसरी पारी के लिए 2 नई गेंद
इस बार (IPL 2025) में पहली बार एक पारी के दौरान दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि ओस का असर कम किया जा सके। यह नियम सिर्फ शाम के मैचों में लागू होगा, जहां दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, यह फैसला पूरी तरह अंपायरों पर निर्भर करेगा।
लार के इस्तेमाल की फिर मिली अनुमति
कोविड-19 महामारी के दौरान आईसीसी (ICC) ने गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी लागू है। हालांकि, बीसीसीआई ने आईपीएल में इस नियम को खत्म कर दिया है, जिससे गेंदबाज अब गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग कर सकेंगे। इससे गेंदबाजों को खासतौर पर रिवर्स स्विंग में मदद मिलने की संभावना है। इसके बाद IPL में फास्टर्स का जलवा देखने को मिलेगा। हाल ही में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस बैन को हटाने की मांग की थी, जिसे अब आईपीएल में मंजूरी मिल गई है।
खिलाड़ियों को अब मिलेगी मैच फीस
आईपीएल 2025 में पहली बार खिलाड़ियों को उनकी नीलामी की राशि के अलावा मैच फीस भी दी जाएगी। एक खिलाड़ी को एक मैच खेलने के लिए 7.50 लाख रुपए मिलेंगे। यदि कोई खिलाड़ी 14 लीग मैच खेलता है, तो उसे कुल 1.05 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी। इससे खिलाड़ियों की कमाई में काफी इजाफा होगा।
वाइड और नो-बॉल पर डीआरएस का विस्तार
अब तक डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल केवल आउट या नॉट-आउट के फैसलों के लिए किया जाता था। लेकिन इस सीजन से खिलाड़ी हाइट नो-बॉल और ऑफ-साइड वाइड बॉल के फैसले के लिए भी डीआरएस(DRS) का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए तकनीकी रूप से हॉक-आई सिस्टम का सहारा लिया जाएगा।
स्लो ओवर रेट पर कप्तानों के लिए राहत
आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट के नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब कप्तानों को स्लो ओवर रेट के कारण बैन का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, पहले से लगे प्रतिबंधों को हटाया नहीं जाएगा। उदाहरण के तौर पर, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर पहले से स्लो ओवर रेट का प्रतिबंध लागू था।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 : नए नियम, नए कप्तान और नए रोमांच-जानिए इस सीजन के बड़े बदलाव
यह भी पढ़ें: IPL 2025 : कब-कहां और किससे भिड़ेगी कौन सी टीम, देखें पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला
IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR Vs RCB) के बीच कोलकाता (Eden Gardens) में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने कोलकाता में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में लार पर प्रतिबंध हटा, गेंदबाजों के लिए बड़ी राहत – UC Cricket
यह भी पढ़ेंं: IPL 2025 : BCCI ने लागू किए नए नियम, जानें किसे मिलेगा फायदा