IPL: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज MI और RR के लिए करो या मरो की जंग

author-image
एडिट
New Update
IPL: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज MI और RR के लिए करो या मरो की जंग

आईपीएल के 51वें मैच में मंगलवार, 05 अक्टूबर को शारजाह में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच करो या मरो की स्थिति होगी। अगर मुंबई को अपनी उम्मीदों को कायम रखना है तो राजस्थान के खिलाफ उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

MI Vs RR

मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 23 मैच हुए हैं। मुंबई को 12 में, जबकि राजस्थान को 11 में जीत मिली है। पॉइंट टेबल पर राजस्थान छठे और मुंबई सातवें नंबर पर है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई खिताबी हैट्रिक का लक्ष्य लेकर इस बार टूर्नामेंट में उतरी थी, लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा।

जो हारा वो बाहर

दोनों टीमों को न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि रन रेट बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। आज होने वाले मैच में जो टीम मैच हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, लेकिन जीतने वाली टीम के लिए रास्ता तब भी आसान नहीं होगा।  

7:30 pm 05 october match between MI and RR IPL The Sootr