बेंगलुरु और लखनऊ के मैच में गहमागहमी, विराट और गंभीर में तीखी बहस, प्लेयर्स ने किया बीचबचाव, BCCI ने काटी 100% मैच फीस

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बेंगलुरु और लखनऊ के मैच में गहमागहमी, विराट और गंभीर में तीखी बहस, प्लेयर्स ने किया बीचबचाव, BCCI ने काटी 100% मैच फीस

LUCKNOW. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर में तीखी बहस देखी गई। मामला सोमवार (1 मई) को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ। मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से हराया। मैच जीतने के लिए बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई।



विराट-गंभीर की बहस को रोकने खिलाड़ियों को आना पड़ा



इसी दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी तीखी थी कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव के लिए आना पड़ा। इसके वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ टीम के अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी भी बीचबचाव के लिए आए।



कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2013 सीजन में भी जमकर लड़ाई हुई थी। तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे। इस बार गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर हैं, जबकि कोहली बेंगलुरु टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। इस बहसबाजी को लेकर बीसीसीआई ने भी एक्शन लिया। दोनों खिलाड़ियों की 100% मैच फीस काट ली गई।




— Hemant (@Sportscasmm) May 1, 2023

 



ऐसे हुई खिलाड़ियों में बहस



लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान लखनऊ को तीन ओवरों में 48 रनों की जरूरत थी। मैच के 17वें ओवर के दौरान नवीन और अमित मिश्रा क्रीज पर थी। इस दौरान नवीन कोहली से भिड़ गए। नवीन, कोहली के पास गए और कुछ कहने के बाद वहां से निकल गए। इस दौरान अमित मिश्रा बीच में आए। कोहली ने इसको लेकर अंपायर से बात की। इसके बाद गौतम गंभीर से भी कोहली का टकराव हुआ। दोनों के बीच बहस हुई। कोहली और गंभीर के बीच हुई बहस के दौरान केएल राहुल बचाव करने पहुंचे थे। हालांकि, इसके बाद दोनों को ही शांत करवा दिया गया। कोहली और गंभीर ने मैच के बाद हाथ भी मिलाया था। 



बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया



मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इसके बाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए कप्तान डु प्लेसी ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए। अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।



लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था। उनके कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर फील्डिंग के दौरान ही बाहर हो गए थे। वो सबसे आखिर में बैटिंग के लिए आए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई।

 


IPL न्यूज आईपीएल में तनातनी विराट और गौतम गंभीर के बीच बहस आरसीबी और लखनऊ के बीच मैच tension in IPL debate between Virat and Gautam Gambhir IPL News match between RCB and Lucknow IPL-2023