New Update
/sootr/media/post_banners/a8d32641675ab62feaf5adc413cdc852f9949ca3c3e29f5ce6bff49facd0c110.png)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स दुबई में IPL-2021 के फाइनल में आमने-सामने है। कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चेन्नई 9वीं बार फाइनल खेल रही है। उसने दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल का टिकट कटाया, जबकि कोलकाता ने पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर क्वालिफायर-2 में दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई।