CSK vs GT : चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल का खिताब, रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर दिलाई जीत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
CSK vs GT : चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल का खिताब, रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर दिलाई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया। गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रन का टारगेट दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू होते ही बारिश ने मैच में खलल डाला। काफी देर तक खेल रुका रहा। इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन का नया टारगेट मिला। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने 74 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मिडिल ऑर्डर में दुबे, रहाणे और रायडू ने रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023



गुजरात टाइटंस ने बनाए थे 214 रन



महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रनों की पारी खेली, वे सिर्फ 4 रनों से शतक लगाने से चूक गए। ऋद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। राशिद खान जीरो पर ही पैवेलियन लौट गए। चेन्नई के लिए पथिराना ने 2 और जडेजा-चाहर ने 1-1 विकेट लिया।



शतक से चूके साईं सुदर्शन




— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023



गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने दमदार पारी खेली। सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए। वे सिर्फ 4 रनों से शतक से चूक गए। सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्हें पथिराना ने आउट किया। साईं सुदर्शन सिर्फ 21 साल के हैं।



ऋद्धिमान साहा का अर्धशतक



गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 39 गेंदों में 54 रन बनाए। साहा ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। साहा को दीपक चाहर ने आउट किया। महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच पकड़ा।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023



जडेजा ने शुभमन गिल को किया आउट




— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023



7वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने शुभमन गिल को आउट कर दिया। विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल की स्टंपिंग की। शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 39 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।



पावरप्ले में गुजरात की शानदार शुरुआत



गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 62 रन बनाए। पावरप्ले में शुभमन गिल ने 36 और साहा ने 26 रन बनाए।



दोनों टीमों की प्लेइंग-XI



गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।



इम्पैक्ट प्लेयर : जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।



चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।



इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह​​।


IPL आईपीएल Gujarat Titans गुजरात टाइटंस IPL final आईपीएल फाइनल Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings Vs Gujarat Titans चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस