/sootr/media/post_banners/d307a87f84eb9a414adc18ad7ce28cda65237eef179c7f8567e823a10635bfe8.png)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के तारे इस समय गर्दिश में नजर आ रहे हैं। आर्यन खान के ड्रग्स केस मामले में आर्यन को जेल होने के बाद उन्होंने अपनी IPL फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली है। शाहरुख हर बार अपनी टीम को स्टैंड्स से चीयर करते नजर आते थे। शाहरुख ने भले KKR टीम से दूरी बना रखी है, लेकिन वे अधिकारियों से लगातार टच में हैं। अगर आज ओएन मोर्गन की सेना IPL जीतती है तो ये शाहरुख के लिए काफी खुशी की बात होगी।
CSK Vs KKR के बीच फाइनल मुकाबला
फ्रेंचाइजी का कहना है कि ये काफी दुखद है कि शाहरुख टीम को चीयर करने के लिए स्टैंड्स में नहीं रहेंगे। ये सीजन KKR के लिए काफी खास रहा है। अगर सब कुछ नॉर्मल होता तो शाहरुख दुबई जरूर जाते। आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। CSK जहां चौथी बार खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी, तो कोलकाता की नजरें तीसरी IPL ट्रॉफी पर होगी।