New Update
/sootr/media/post_banners/9977f160c8e52ecb13c6b69c05fd8601592a8ba9423cc1c24e23ced3b30d3836.png)
आईपीएल के 50वें मैच में सोमवार, 04 अक्टूबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ये मैच सलिए और महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे काफी हद तक ये तय हो जाएगा कि आईपीएल में कौन सी टीम लीग चरण में शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ेगी। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
CSK vs DC
Advertisment
यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच हारे हैं और उनकी निगाह अब शीर्ष दो स्थान पर है, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलें। मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से मात दी थी। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले हो चुके हैं। चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 9 में सफलता मिली।