IPL: आज कोहली और राहुल की टक्कर, दूसरा मैच कोलकाता और सनराइजर्स के बीच

author-image
एडिट
New Update
IPL: आज कोहली और राहुल की टक्कर, दूसरा मैच कोलकाता और सनराइजर्स के बीच

रविवार, 3 अक्टूबर को IPL का 48वां मैच शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आमने-सामने होंगी। आरसीबी (RCB) प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने उतरेगी। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं IPL का 49वां मैच रविवार,3 अक्टूबर को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। । प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स की टीम केकेआर की उम्मीद तोड़ने के इरादे से उतरेगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

RCB vs PBKS

आईपीएल के खिताब को पहली बार अपने नाम करने में जुटी आरसीबी (RCB) की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार से 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दो और अंक से आरसीबी प्लेऑफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगी। वहीं केकेआर (KKR) के खिलाफ 5 विकेट की जीत से पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद  जिंदा रखी है। पंजाब किंग्स 12 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

SRH vs KKR

सनराइजर्स (SRH) की टीम 11 मैचों में 9 हार के साथ अंतिम पायदान पर है। केकेआर (KKR) ने 12 मैचों में 10 अंकों के साथ अभी अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। यूएई में आईपीएल बहाल होने के बाद सनराइजर्स की टीम चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है। 

3 october IPL Dubai 3.30 pm and 7.30 pm The Sootr KKR and SRH RCB and PBKS