IPL: आज कोलकाता-पंजाब के बीच प्लेऑफ में बने रहने की टक्कर, दोनों के पास नए हथियार

author-image
एडिट
New Update
IPL: आज कोलकाता-पंजाब के बीच प्लेऑफ में बने रहने की टक्कर, दोनों के पास नए हथियार

आईपीएल के 45वें मुकाबले में आज,1 अक्टूबर को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मैच खेलेंगी।

पंजाब और कोलकाता की रैंक

KKR फिलहाल 11 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है। PBKS 11 मैचों में 4 जीत और 8 नंबर के साथ पॉइंट टेबल पर छठे नंबर पर है। पंजाब को हर हाल में अब सारे मैच जीतने होंगे दूसरी ओर कोलकाता भी कुछ ऐसी ही स्थिति में हैं। अगर कोलकाता हारती है, तो मुंबई और पंजाब की स्थिति मजबूत हो जाएगी।

एक के पास बल्लेबाज तो वहीं दूसरा फिरकी गेंदबाज

इस बार दोनों टीमों के पास एक नया हथियार है। केकेआर (KKR) के पास वेंकटेश अय्यर और पंजाब के पास रवि बिश्नोई हैं। इस मैच में वेंकटेश की आक्रामक बल्लेबाजी और बिश्नोई की फिरकी गेंदाबजी के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

dubai international stadium KKR vs PBKS IPL The Sootr