IPL के 46वें मुकाबले में शनिवार यानी 2 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच होगा। पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) शनिवार यानी 2 अक्टूबर को होने वाले मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेगी। तो वहीं दूसरी ओर खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक जीत के बाद लय बनाये रखने की फिराक में होगी। दिल्ली अबतक 11 मैचों में 16 नंबर सके साथ दूसरे स्थान पर है। 47वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings ) से होगा। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
क्या है मुंबई और दिल्ली की स्थिति
8 मैच में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की कर चुकी है। दिल्ली अबतक 11 मैचों में 16 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर मुंबई ने लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की।
चेन्नई और राजस्थान का क्या है हाल?
धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। राजस्थान की टीम इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेगी क्योंकि पिछले दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई फिलहाल 11 में से नौ मैच जीतकर 18 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर है। राजस्थान की टीम 11 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। राजस्थान को किसी भी हालत में यहां से सभी मैच जीतने होंगे।