IPL के क्वालिफायर-2 में बुधवार, 13 अक्टूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। क्वॉलिफायर 1 गेम में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था। अब दिल्ली के पास मैदान में उतरने और फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। कोलकाता नाइट राइडर्स नंबर टेबल में चौथे स्थान पर रही है। एलिमिनेटर मैच में केकेआर (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया। अब उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है, जिसने इस सीजन में शानदार परफॉर्म किया है।
KKR vs DC
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं। कोलकाता ने 15 मैच में जीत हासिल की है। जबकि दिल्ली 12 में जीत चुकी है। पिछले 5 मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली ने 3 में बाजी मारी, जबकि कोलकाता 2 में जीती है। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है। उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अलावा प्रभावी तेज गेंदबाज भी है। जिसे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से काफी सहयोग मिलता है।
IPL 2021 में कितने मुकाबले हुए
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों टीमों ने 2 मैच खेले, जिसमें 1-1 मैच दोनों ने जीता। कोलकाता के खिलाफ दिल्ली आज टॉम करेन की जगह मार्कस स्टोइनिस पर दांव लगा सकती है।