CSK का विजयी आगाज: गायकवाड़ ने खेली 88 रनों की तूफानी पारी, 20 रन से MI को हराया

author-image
एडिट
New Update
CSK का विजयी आगाज: गायकवाड़ ने खेली 88 रनों की तूफानी पारी, 20 रन से MI को हराया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज जीत के साथ किया है। 19 सितंबर को CSK ने मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही CSK की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई (Chennai Super Kings) ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। जवाब में टारेगट का पीछा करने उतरी मुंबई (Mumbai Indians) की टीम आठ विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी।

ब्रावो ने आखिरी ओवरों में 'ब्रावो खेल' दिखाया

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए। लेकिन फिर आखिरी ओवर में CSK ने दमदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियन्स को 157 रनों का टारगेट दिया है। चेन्नई की टीम ने आखिरी की 20 गेंदों में 51 रन बनाए। जिसमें ब्रावों ने 8 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन मारे। साथ ही चेन्नई की ओर से गायकवाड़ ने 88 रनों की तूफानी पारी खेली। 

सौरव तिवारी ने खेली नाबाद 50 रनों की पारी

अनफिट होने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit sharma) मैच से बाहर थे। उनकी जगह किरॉन पोलार्ड ने टीम की अगुवाई की। जीत के लिए मुंबई को आसान सा लक्ष्य मिला था। मुंबई की ओर से सौरव तिवारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत दिलाने में वह असफल रहे। मैच में CSK के ब्रावो ने मुंबई के 3 विकेट चटकाएं। जबकि मुंबई के क्रुणाल पांड्या ने 5 विकेट लिए।

द सूत्र The Sootr ipl started today dhoni and rohit will have first match IPL की शुरूआत 31 मैच UAE 15 अक्टूबर को फाइनल पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच