जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा कर बने पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकट ले लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के टॉप फॉर्म बल्लेबाज ट्रैविस हेड को दूसरी पारी में आउट कर हासिल की है।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah new record 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में एक रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में विकटों की डबल सेंचुरी लगा दी है। जसप्रीत बुमराह ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के टॉप फॉर्म बल्लेबाज ट्रैविस हेड को दूसरी पारी में आउट कर हासिल की है। बता दें ऐसा कारनामा आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है। जसप्रीत बुमराह ने ये रिकॉर्ड 20 से कम की औसत में 200 या फिर इससे ज्यादा विकेट लेकर दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह से उनके फैन्स को काफी उम्मीदें रहती है। जसप्रीत बुमराह ये रिकॉर्ड बनाकर फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। इस स्टार बॉलर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन सैम कोस्टांस के रूप में पहला विकेट लिया, इसके बाद फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड का विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 
 Jasprit Bumrah

टेस्ट मैच फॉर्मेट में रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने

बता दें जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच फॉर्मेट में विकटों की डबल सेंचुरी हासिल की है। ऐसे करने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं। दुनिया के किसी भी गेंदबाज के नाम 20 से कम की औसत से रन देकर 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नही बना है। ऐसा करने वाले बुमराह पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल के द्वारा 20.94 की औसत से रन देकर 376 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

 thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

indian cricket team Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह Travis Head Century भारतीय टीम तेज गेंदबाज travis head