स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2023 के पहले मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ आईपीएल का आगाज करने के बावजूद गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
पहले मैच में कैच लेते वक्त लगी चोट
चेन्नई के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए विलियमसन को घुटने में चोट लग गई थी। अब खबर आई है कि विलियमसन पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। गुजरात ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में विलियमसन को 2 करोड़ रूपए के बेस प्राइस में खरीदा था।
विलियमसन की जगह उतरे साईं सुदर्शन
बीती रात आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। मैच में सीएसके के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ लगातार सिक्स लगा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इनिंग के 13वें ओवर में जोसुआ लिटिल की बॉल पर हवाई शॉट खेला। बॉउंड्री पर खड़े विलियमसन ने जम्प लगाते हुए कैच करने की कोशिश की। हालांकि विलियमसन ने टीम के लिए 2 रन तो बचा लिए, लेकिन बॉल पकड़ते हुए वे जमीन पर गिर पड़े और उनके घुटने पर चोट लग गई। इसके बाद विलियमसन मैच में बैटिंग करने भी नहीं आए। उनकी जगह साईं सुदर्शन इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने उतरे।
ये खबर भी पढ़िए..
विलियमसन के रिप्लेसमेंट के लिए इन नामों पर चर्चा
विलियमसन के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के डेविड मलान के भी गुजरात टीम में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि गुजरात किस प्लेयर को विलियमसन के रिप्लेसमेंट के लिए अनाउंस करती है।