भोपाल के बड़े तालाब पर होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन 11 फरवरी को, रंगारंग समारोह, चैंपियन टीमों को किया जाएगा पुरस्कृत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल के बड़े तालाब पर होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन 11 फरवरी को,  रंगारंग समारोह, चैंपियन टीमों को किया जाएगा पुरस्कृत

BHOPAL.मध्यप्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 से प्रदेश में पिछले 13 दिन से बने उत्साहपूर्ण माहौल में 36 राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने 27 खेल स्पर्धाओं में मेडल्स के लिए जी-जान लगा दी। गेम्स का समापन भोपाल की शान बड़े तालाब पर 11 फरवरी की शाम 6.30 बजे से रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा।



खेल रत्न शूटर गगन नारंग होंगे मेहमान



समापन सामारोह के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक,प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित ओलिंपियन शूटर गगन नारंग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।



चैंपियन बस में निकलेगी रैली



समापन समारोह के पूर्व सभी विजेता खिलाड़ियों का चैंपियन बस में बैठा कर सीएम मुख्यमंत्री निवास से बोट क्लब तक भव्य रैली निकाल कर स्वागत किया जाएगा। सीएम बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। बस के साथ कलरीपायट्टु, गटका खिलाड़ी और एम.एम.ए आर्टिस्ट प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा आरजे अनादि, बाइकर्स, ब्रेक डांसर्स और साइक्लिस्ट होांगे।  समापन समारोह की शुरुआत नन्हे बांसुरी वादक अनिरवन रॉय की प्रस्तुति से होगी। एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। खिलाड़ियों और टीमों को ओवरऑल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में गेम्स के एंथम 'हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो' पर डांस परफॉर्मेंस होगा।



ये खबर भी पढ़ें...






मेजबान एमपी का शानदार प्रदर्शन, महाराष्ट्र मेडल टैली में टॉप पर 



खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 के 12वें दिन महाराष्ट्र ने 53 गोल्ड सहित 154 मेडल जीतकर टॉप पोजीशन हासिल की है। हरियाणा 40 गोल्ड सहित 117 मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि मध्यप्रदेश ने पांच पायदान की छलांग लगा कर तीसरा स्थान हासिल किया है। एमपी ने 38 गोल्ड सहित 92 मेडल्स जीेते हैं। इन खेलों चौथे संस्करण में एमपी आठवें स्थान पर रहा था। पंचकुला हरियाणा में हुए इन खेलों में एमपी ने 12 गोल्ड सहित 38 मेडल्स जीते थे। यानी मेजबानी में एमपी ने तीन गुना से ज्यादा गोल्ड मेडल्स जीते हैं। 11 फरवरी को खेलों का अंतिम दिन है और कई स्पर्धाओं में मेडल्स का फैसला होना है।


खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 khelo india youth games 5.0 kiyg finale bhopal kiyg finale केआईवायजी समापन भोपाल केआईवायजी समापन