स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में विराट कोहली ने शतक ठोंककर कई रिकॉर्ड बना डाले। मैच के दूसरे दिन पोर्ट ऑफ स्पेन में जहां कोहली ने अपने करियर का 76वां शतक जमाया। वहीं ऑलटाइम ग्रेट बैट्समैन सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। इतना ही नहीं वे 500वें मुकाबले में शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट के दूसरे दिन विराट के शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। यानी भारत मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 352 रन की बढ़त पर है।
कोहली ने जमाई टेस्ट करियर की 29वीं सेंचुरी
कोहली ने मुकाबले के दूसरे दिन (21 जुलाई) शैनन गेब्रियल की गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। कोहली ने 10 चौके की मदद से 180 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा। इस शतक के साथ ही विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या अब 76 तक पहुंच गई है। कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। कोहली को अल्जारी जोसेफ ने रनआउट किया। सचिन तेंदुलकर ने 514 मैचों में 76 शतक लगाए थे, जबकि कोहली ने 500 मैचों में यह 76 शतक का आंकड़ा पूरा किया है।
ये भी पढ़ें...
कोहली का 1677 दिन बाद विदेश में शतक
कोहली ने लम्बे समय बाद विदेशी जमीन पर कोई टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 16 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पूरा किया था। अब 1677 दिन और 31 पारियों के बाद उन्होंने विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाया है। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये तीसरा टेस्ट शतक रहा। इससे पहले उन्होंने नार्थसाउंड (200) और राजकोट टेस्ट (139) में शतकीय पारी खेली थी।
कोहली का साल का दूसरा शतक
कोहली अब टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली थी। फैब-4 बल्लेबाजों में कोहली से ज्यादा टेस्ट शतक स्टीव स्मिथ (32) और जो रूट (28) के नाम है। वहीं केन विलियमसन (28) को उन्होंने अब टेस्ट शतकों के मामले में पछाड़ दिया है।
500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने
विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है। कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली है। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज अपने 500वें मुकाबले 50 रन भी नहीं बना पाया था। इससे पहले 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए। विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं।
विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतक
- 13 - सुनील गावस्कर
टेस्ट में नंबर 4 पर सर्वाधिक शतक
- 44- सचिन तेंदुलकर (भारत)