/sootr/media/post_banners/836e88bbb1c7dce0ed11dd6768638a2908aff741042c033cca5e41e5614310d8.png)
सोमवार, 11 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एलिमिनेटर मैच था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। मैदान में हार के बाद से विराट कोहली रोते हुए नजर आए। विराट कोहली का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था। मैच हारने के बाद टीम से बात करते हुए विराट फूट-फूटकर रोते हुए दिखे। उनके साथ डिविलियर्स भी रोते दिखे।
एलिमिनेटर राउंड से बाहर हुई RCB
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था और 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जब कोहली हार गए तो मैदान पर ही रोने लगे। जब 2016 के IPL में RCB टीम फाइनल हारी थी तब भी वो थोड़े भावुक हुए थे। बतौर कप्तान जब उन्होंने अपना आखिरी IPL खेला और एलिमिनेटर राउंड में हारे तो जमकर रोए।