IPL: KKR ने DC को दी 3 विकेट से शिकस्त, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार

author-image
एडिट
New Update
IPL: KKR ने DC को दी 3 विकेट से शिकस्त, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार

28 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 विकेट से शिकस्त दी। KKR के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में मैच जीत लिया।

दिल्ली की तरफ से एक भी छक्का नहीं

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए। यह आईपीएल में दूसरा मौका है जब दिल्ली की टीम पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा पाई। दिल्ली की ओर से स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं, धवन ने 24 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। केकेआर की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन, सुनीर नरेन और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए।

केकेआर ने 10 गेंद रहते हासिल की जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर ने 128 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल की। टीम की जीत में नितीश राणा ने 27 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। जबकि सुनील नरेन के बल्ले से भी सिर्फ 10 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ केकेआर के 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। वह प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। जबकि दिल्ली यह मैच जीतती तो वह आईपीएल के इस सीजन में प्लऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनती।

प्लेऑफ कोलकाता नाइट राइडर्स The Sootr KKR ने जीता मैच कोलकाता मैच जीती आईपीएल IPL कोलकाता और दिल्ली मैच ipl match score KKR vs DC