IPL: त्रिपाठी के सिक्स से तीसरी बार फाइनल में पहुंची KKR, दिल्ली को मिली 3 विकेट से हार

author-image
एडिट
New Update
IPL: त्रिपाठी के सिक्स से तीसरी बार फाइनल में पहुंची KKR, दिल्ली को मिली 3 विकेट से हार

13 अक्टूबर को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दूसरे क्वालीफायर मैच में फाइनल के लिए दिल्ली (Delhi Capitals) और कोलकाता (Kolkata Knight Riders) की टीम में भिड़ंत हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 135 रन का टारगेट खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 1 गेंद रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सिक्स मारकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही कोलकाता फाइनल (IPL Final) में पहुंच गई है, जहां उसकी भिड़ंत धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई (Chennai Super Kings) से होगी। वहीं, इस हार के साथ दिल्ली की टीम का सफर खत्म हो गया है।

अय्यर और गिल की पारी, दिल्ली पर भारी

KKR की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल बने। वेंकटेश अय्यर ने इस अहम मुकाबले में 41 गेंदों में 55 रन बनाए। अपने अर्धशतक में वेंकटेश अय्यर ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। वेंकटेश अय्यर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी की। यही साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी और ये टीम एक बार फिर आईपीएल नहीं जीत सकी। 

आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 6 रन

कागिसो रबाडा ने दिल्ली की मैच में वापसी कराई। उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर को आउट किया और उसके बाद इस तेज गेंदबाज ने 18वें ओवर में महज 1 रन देकर दिनेश कार्तिक का भी विकेट चटकाया। 19वें ओवर में नॉर्किया ने भी महज 3 रन देकर ऑयन मॉर्गन को आउट किया और आखिरी ओवर में केकेआर को 6 गेंद में 7 रनों की दरकार थी आखिरी ओवर अश्विन ने फेंका और पहली चार गेंदों पर उन्होंने महज 1 रन देकर शाकिब अल हसन और सुनील नरेन को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया अंतिम दो गेंदों पर केकेआर को 2 गेंद में 6 रन चाहिए थे और राहुल त्रिपाठी ने लॉन्ग ऑफ की ओर छक्का लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

दिल्ली के दिलेर फेल

दिल्ली को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दी। शॉ ने 12 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। लेकिन पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी पहली ही गेंद पर शॉ को आउट कर कोलकाता की वापसी कराई। इसके बाद स्टोयनिस क्रीज पर आए और उन्हें केकेआर के गेंदबाजों से फंसा लिया। स्टोयनिस 23 गेंदों में 18 रन ही बना सके। धवन भी 39 गेंदों में 36 रनों की संघर्ष भरी पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। कप्तान पंत 6 रन ही बना सके। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में नाबाद 30 बनाकर किसी तरह दिल्ली को 135 रनों तक पहुंचा दिया।

आईपीएल The Sootr IPL final Chennai Super Kings Delhi Capitals kolkata knight riders kkr फाइनल IPL 2021 कोलकाता vs दिल्ली