7 अक्टूबर को IPL का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने 86 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। सैमसन के रॉयल्स मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम 85 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस धमाकेदार जीत के साथ राजस्थान की टीम ने प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। इससे पहले 7 अक्टूबर को पहला मैच पंजाब और चेन्नई (Chennai Super Kings) के बीच हुआ, जिसमें पंजाब (Punjab Kings) ने एकतरफा अंदाज में आक्रामक खेल दिखाते हुए 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।
शुभमन गिल की फिफ्टी, KKR का स्कोरकार्ड
कोलकाता के वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। अय्यर 35 गेंदो में 38 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा ने पांच गेंदो में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 12 रन बनाए। इसके बाद 16वें ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा। शुभमन गिल 44 गेंदो में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 14 गेंदो में 21 रन बनाए। अंत में दिनेश कार्तिक 11 गेंदो में 14 और कप्तान इयोन मोर्गन 11 गेंदो में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, राजस्थान के लिए क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया, राहुल तेवतिया और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया।
THAT. WINNING. FEELING! ? ?
The @Eoin16-led @KKRiders put up a clinical performance & seal a 86-run win over #RR. ? ? #VIVOIPL #KKRvRR
Scorecard ? https://t.co/oqG5Yj3afs pic.twitter.com/p5gz03uMbJ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
1 रन पर राजस्थान के दो विकेट
कोलकाता के गेंदबाजों के आगे संजू सैमसन की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर चुके थे और 35 रन के अंदर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से मावी और फर्ग्यूसन के अलावा शाबिक और चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले।
राहुल की पारी से चेन्नई पस्त
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। सीएसके से मिले 135 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने कप्तान केएल राहुल (Rahul) की 98 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर महज 13 ओवर में ही चेज कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इससे पहले चेन्नई ने बैटिंग करते हुए फाफ डुप्लेसी की 76 रनों की आतिशी पारी के बूते 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। गेंदबाजी में पंजाब की ओर से क्रिस जोर्डन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके। मैच के दौरान चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने जया भारद्वाज को प्रपोज किया। उन्होंने स्टैंड्स में सबके सामने जया को अंगूठी पहनाई।
A special moment for @deepak_chahar9! ? ?
Heartiest congratulations! ? ?#VIVOIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/tLB4DyIGLo
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021