स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा मैच जीता है। केकेआर ने आरसीबी को उसके ही घर में 21 रन से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर स्पिनरों का जलवा रहा। दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर 7 विकेट चटकाए। 3 विकेट चटकाने वाले केकेआर के वरुण चक्रवर्ती मैन ऑफ द मैच रहे।
Back to winning ways, the @KKRiders ????@RCBTweets came close to the target but it's #KKR who clinch a 21-run win in Bengaluru ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/o8MipjFKT1 #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/VIUY9EzXMA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
RCB को मिला था 201 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने 54, डु प्लेसिस ने 17, लोरमोर ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए। आरसीबी का मिडल ऑर्डर फेल हो गया। विराट कोहली को वेंकेटेश ने शानदार कैच लेकर पैवेलियन भेजा। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने 3, सुयश शर्मा ने 2 और आंद्रे रसेल ने 2 विकेट चटकाए।
WHAT. A. CATCH ????????@Russell12A gets the big wicket of Virat Kohli as @venkateshiyer takes a stunning catch ????????????????#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/RNrIKSaqTs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
जेसन रॉय ने खेली शानदार पारी
केकेआर के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने जगदीशन के साथ 83 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। ओपनर्स के आउट होने के बाद वेंकेटेश और नीतीश राणा ने केकेआर की पारी को संभाला। दोनों ने 44 गेंदों में 80 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को 165 रनों के पार पहुंचाया। राणा 48 और वेंकेटेश 31 रन बनाकर आउट हुए। बैंगलोर के विजयकुमार विषक और हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
Cleaned up ????????
A leg-stump yorker by Vijaykumar Vyshak to put an end to Jason Roy's innings ????????????????#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/fID5xANmL0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उसकी ये तीसरी जीत है। केकेआर के 6 पॉइंट हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। आरसीबी के 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स हैं।