कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर की धुआंधार पारी; वरुण-सुयश की फिरकी में फंसी RCB

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर की धुआंधार पारी; वरुण-सुयश की फिरकी में फंसी RCB

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया। केकेआर के शार्दुल ठाकुर ने 68 रनों की धुआंधार पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती ने 4 और सुयश शर्मा ने 3 विकेट लिए। केकेआर ने 7 विकेट पर 204 रन बनाए थे और आरसीबी को 17.4 ओवर में 123 रनों पर ढेर कर दिया। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहे।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023



शार्दुल ठाकुर ने खेली धुआंधार पारी



कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। कोलकाता की टीम एक वक्त पर 89 रनों पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में थी। इस मुश्किल से केकेआर को शार्दुल ठाकुर ने निकाला। रिंकू और शार्दुल के बीच 103 रनों की पार्टनरशिप हुई।



केकेआर के स्पिनरों ने बदला गेम




— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023




— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023



205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 4 ओवर में 42 रन बना लिए थे। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 17 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने 3 विकेट चटकाकर आरसीबी को गेम से बाहर ही कर दिया। आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।



केकेआर को गुरबाज ने दिलाई तेज शुरुआत



टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी केकेआर को रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेज शुरुआत दिलाई। डेविड विली ने वेंकटेश अय्यर और मनदीप को पैवेलियन भेज दिया। गुरबाज ने 6 ओवरों में टीम को 47 के स्कोर पर पहुंचा दिया। केकेआर के मंदीप सिंह के नाम अनचाहा रिकॉर्ड बन गया। वे आईपीएल में 15वीं बार जीरो पर आउट हुए।


IPL-2023 आईपीएल 2023 KKR beat RCB केकेआर ने आरसीबी को हराया kkr win shardul thakur varun chakravarthy suyash sharma केकेआर की जीत शार्दुल ठाकुर