23 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से करारी हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल-2021 के 34वें मैच में रोहित शर्मा (Rohit sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 15.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। KKR की ओर से ओपनर वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी खेली। जबकि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripati) ने नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
रोहित को नरेन ने फिरकी में फंसाया
क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस ने बड़ा टारगेट नहीं बनाया। मुबंई की ओर से रोहित शर्मा ने 30 गेंद में 33 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। लेकिन सुनील नरेन ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाकर आउट कर दिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में नौवीं बार रोहित का विकेट लिया। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Bumrah) ने तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।
One to remember ??#MIvKKR #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 #CricketTwitterpic.twitter.com/xaw4I8XvOZ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2021
प्वाइंट टेबल में हुआ फेर बदल
कोलकाता की 9 मैचों में यह चौथी जीत है। इसके साथ ही केकेआर की टीम प्वाइंट टेबल में आठ अंको के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। साथ ही उसका नेट रन रेट भी प्लस में हो गया है। वहीं मुंबई इंडियंस चौथे नंबर से छठे स्थान पर लुढ़क गई है।