India Open Badminton 2022: वर्ल्ड चैंपियन को हरा लक्ष्य बने मेन्स सिंगल्स विजेता

author-image
एडिट
New Update
India Open Badminton 2022: वर्ल्ड चैंपियन को हरा लक्ष्य बने मेन्स सिंगल्स विजेता

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन बैडमिंटन का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने सिंगापुर के लोह कीन येव को 24-22, 21-17 से मात दी। लक्ष्य सेन को यह मुकाबला जीतने में 54 मिनटों का समय लगा। लक्ष्य सेन के करियर का यह पहला सुपर-500 खिताब है।  इससे पहले दिन में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मेन्स डबल्स के फाइनल में तीन बार की चैंपियन इंडोनेशियाई जोड़ी को हराकर खिताब जीता।



लक्ष्य ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया: सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराने वाले लक्ष्य सेन ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू को 24-22, 21-17 से हराकर इंडिया ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। 







CHAMPION… CHAMPION! ????????????@lakshya_sen ????????#YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/CpvCQtAyTP


— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022



दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहां उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें 60वीं रैंक वाले योंग के हाथों पहला सेट 19-21 से गंवाना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट अपने नाम किया।


India Open Badminton 2022 लक्ष्य सेन india open super badminton championship Lakshya Sen india open result latest india open result lakshya sen winner lakshya sen win india open champion Satwik-Chirag india open 2022 india open badminton championship super badminton championship