/sootr/media/post_banners/3ae57d00d2e4ce97f3329c2e64997e5702b7d649cb1911b65fe242df264ed8a6.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन बैडमिंटन का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने सिंगापुर के लोह कीन येव को 24-22, 21-17 से मात दी। लक्ष्य सेन को यह मुकाबला जीतने में 54 मिनटों का समय लगा। लक्ष्य सेन के करियर का यह पहला सुपर-500 खिताब है। इससे पहले दिन में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मेन्स डबल्स के फाइनल में तीन बार की चैंपियन इंडोनेशियाई जोड़ी को हराकर खिताब जीता।
लक्ष्य ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया: सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराने वाले लक्ष्य सेन ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू को 24-22, 21-17 से हराकर इंडिया ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया।
CHAMPION… CHAMPION! ????????????@lakshya_sen ????????#YonexSunriseIndiaOpen2022#IndiaKaregaSmash#Badmintonpic.twitter.com/CpvCQtAyTP
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022
दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहां उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें 60वीं रैंक वाले योंग के हाथों पहला सेट 19-21 से गंवाना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट अपने नाम किया।