New Delhi. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है। बीते रात ( 3 अप्रैल) आईपीएल 2023 का 6वां मैच खेला गया। चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया। मैच के बाद से ही लखनऊ के बैट्समैन आयुष बदोनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल लखनऊ 218 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी। लखनऊ को जीत के लिए लास्ट 5 के ओवरों में 68 रन बनाने थे। इसके बावजूद बदोनी ने बड़ा शॉट खेलने के लिए कोई इंटेंट नहीं दिखाया। उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। बदोनी की इस पारी पर फैंस सोशल मिडिया पर जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
बनाने थे 14 रन प्रति ओवर, फिर भी नहीं लगाया बड़ा शॉट
लखनऊ मैच में 207 रनों के बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी। केएल राहुल और काइल मेयर्स की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बिना विकेट गवाएं 80 रन बना दिए। हालांकि जल्द ही लखनऊ ने 3 विकेट गवां दिया और स्कोर 82/3 हो गया। इसके बाद स्टोइनिस और पूरन ने कुछ बड़े शॉट लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। लास्ट के 5 ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 68 रनों की दरकार थी। पिच बैटिंग के लिए मुफीद थी। लेकिन बैटिंग कर रहे बदोनी ने कोई भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश तक नहीं की। यहां तक की उन्होंने फुल टॉस और ओवर पिच बॉल को भी सिंगल के लिए खेला। बदोनी 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए। लेकिन तब लखनऊ को जीत के लिए 3 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी। बदोनी ने 18 गेंदों पर केवल 23 रन बनाए।
Badoni is Real Impact player for CSK Man Aboustely had no intent to hit taking singles when Req RR is 16.. Never seen any kind of Finish like this.. Pathetic #CSKvsLSG #AyushBadoni
— Karthick KR (@Karthick01988) April 3, 2023
फैंस ने उठाए सवाल
मैच के बाद से ही बदोनी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। चेन्नई से मिली हार का ठिकरा बदोनी पर फोड़ते हुए फैंस ने सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार बदोनी को ट्रोल किया जा रहा है। उनपर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं। किसी ने बदोनी के इंटेंट पर सवाल उठाया तो किसी ने इसे शर्मिंदगी वाली पारी बताया है। कई यूजर्स ने बदोनी को सीएसके का एजेंट बताया। एक यजर ने लिखा कि आयुष ने अपने टेस्ट का सपना टी20 में पूरा कर लिया। बता दें कि बदोनी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने उतरे थे। इसपर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा कि बदोनी इम्पैक्ट प्लेयर तो साबित हुए पर चेन्नई के लिए।
Ayush badoni today....CSK agent pic.twitter.com/uXbNWizlYY
— Sachin Gari (@Gambhir_0705) April 3, 2023
Ayush Badoni played 18 balls without a single boundary. Sigh. #CSKvsLSG
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 3, 2023
बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने रूतुराज और मुनरो के हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके। 218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई पर वह जीत के लिए नाकाफी साबित हुई। चेन्नई के लिए मोईन अली ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।
Credit goes to Ayush badoni for this loss.
Welcome #Ayushbadoni in @TukTuk_Academy
He didn't even try to hit the ball before 20th over.#LSGvCSK
— Akash Chaudhary (@guruguruakash) April 3, 2023