प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी लखनऊ, KKR को 1 रन से हराया; संडे को होगा चौथी टीम का फैसला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी लखनऊ, KKR को 1 रन से हराया; संडे को होगा चौथी टीम का फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क. लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। क्रुणाल की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है। लखनऊ ने कोलकाता को एक रन से हराया। लखनऊ की इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स रेस से बाहर हो चुकी है। कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में कोलकाता के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सके।







— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023





कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत





177 रन का टारगेट चेज करने उतरे कोलकाता के ओपनर्स ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने 35 बॉल पर 61 रन बनाए। इस पार्टनरशिप को कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश को आउट करके तोड़ा। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर आउट हुए।





जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली





जवाब में कोलकाता के ओपनर जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 33 बॉल पर नाबाद 67 रन बनाए, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 15 बॉल में 24 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। 





कोलकाता के विकेट पतन







— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023






  • पहला: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश अय्यर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा : 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने नीतीश राणा को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा : 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया।


  • चौथा : यश ठाकुर ने 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर गुरबाज को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।


  • पांचवां : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर रवि बिश्नोई ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया।


  • छठा: 18वें ओवर की चौथी बॉल पर यश ठाकुर ने शार्दूल ठाकुर को प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच कराया।


  • सातवां: 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुनील नरेन रनआउट हो गए।






  • इससे पहले...





    पावरप्ले में लखनऊ ने एक विकेट पर 54 रन बनाए





    बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 58 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 28, प्रेरक मांकड़ ने 26 और आयुष बडोनी 25 रन का योगदान दिया। वैभव अरोरा, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए। लखनऊ ने पावरप्ले में सधी शुरुआत की। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए। ओपन करने आए करण शर्मा 3 रन पर पवेलियन लौटे।





    पूरन-बडोनी ने 47 बॉल पर 74 रन जोड़े





    डी कॉक का विकेट गंवाने के बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 47 बॉल पर 74 रन जोड़े। निकोलस पूरन ने सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई। यह उनके करियर की छठी फिफ्टी है। पूरन ने 28 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। पूरन 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए।





    लखनऊ के विकेट पतन







    — IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023







    • पहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षित राणा ने करण शर्मा को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा : 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर वैभव अरोरा ने प्रेरक मांकड़ को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर वैभव अरोरा ने मार्कस स्टोइनिस को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया।


  • चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने क्रुणाल पंड्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।


  • पांचवां: 11वें ओवर की पहली बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने डी कॉक को रसेल के हाथों कैच कराया।


  • छठा : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुनील नरेन ने आयुष बडोनी को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।


  • सातवां : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को अय्यर के हाथों कैच कराया।


  • आठवां: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने रवि बिश्नोई को बोल्ड कर दिया।




  • IPL-2023 Kolkata V/s Lucknow Lucknow reached playoff beat KKR by 1 run fourth team will be decided on Sunday कोलकाता V/s लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ KKR को 1 रन से हराया संडे को होगा चौथी टीम का फैसला