स्पोर्ट्स डेस्क. लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। क्रुणाल की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है। लखनऊ ने कोलकाता को एक रन से हराया। लखनऊ की इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स रेस से बाहर हो चुकी है। कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में कोलकाता के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सके।
A breathtaking finish to a sensational encounter! ????@LucknowIPL clinch a victory by just 1 run after Rinku Singh's remarkable knock ????
Scorecard ▶️ https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/umJAhcMzSQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत
177 रन का टारगेट चेज करने उतरे कोलकाता के ओपनर्स ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने 35 बॉल पर 61 रन बनाए। इस पार्टनरशिप को कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश को आउट करके तोड़ा। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर आउट हुए।
जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली
जवाब में कोलकाता के ओपनर जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 33 बॉल पर नाबाद 67 रन बनाए, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 15 बॉल में 24 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।
कोलकाता के विकेट पतन
SIX & O.U.T! ????
Brave bowling from @bishnoi0056 who gets the dangerous Andre Russell!#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/ZTsxse6UMs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
- पहला: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश अय्यर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।
इससे पहले...
पावरप्ले में लखनऊ ने एक विकेट पर 54 रन बनाए
बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 58 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 28, प्रेरक मांकड़ ने 26 और आयुष बडोनी 25 रन का योगदान दिया। वैभव अरोरा, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए। लखनऊ ने पावरप्ले में सधी शुरुआत की। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए। ओपन करने आए करण शर्मा 3 रन पर पवेलियन लौटे।
पूरन-बडोनी ने 47 बॉल पर 74 रन जोड़े
डी कॉक का विकेट गंवाने के बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 47 बॉल पर 74 रन जोड़े। निकोलस पूरन ने सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई। यह उनके करियर की छठी फिफ्टी है। पूरन ने 28 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। पूरन 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए।
लखनऊ के विकेट पतन
Krunal Pandya ✅
Quinton de Kock ✅
Two MASSIVE breakthroughs courtesy @KKRiders spinners ????#LSG 5️⃣ down now.#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/ui2OapDBbE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
- पहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षित राणा ने करण शर्मा को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।