स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराय दिया। मोहसिन ने आखिरी ओवर में 11 रन बचा लिए। अब लखनऊ की टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 पॉइंट चाहिए। लखनऊ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। लखनऊ के 15 पॉइंट हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की ये 6वीं हार है। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में हराना होगा।
???????????????????????????? ???????????????????????? powers @LucknowIPL to victory at home ????#LSG clinch a narrow 5-run win over #MI and grab 2️⃣ crucial points ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/yxOTeCROIh #TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/2RKA1OF5Ip
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी
लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। 178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।
लखनऊ के हीरो मार्कस स्टॉइनिस
A gigantic MAXIMUM to reach his fifty ????
This has been a splendid innings from @MStoinis ????
Follow the match ▶️ https://t.co/yxOTeCROIh #TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/C4wSiSygTv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
लखनऊ की टीम ने एक वक्त पर 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्कस स्टॉइनिस ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर टीम को संभाला और चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा किया। मार्कस स्टॉइनिस मैन ऑफ द मैच रहे। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया।
????????????????????????????????! ????@MStoinis is dealing in sixes at the moment in Lucknow ????#TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/zc0UPBtvxR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
तेज शुरुआत के बाद हारी मुंबई
SOUND ???? ????@mipaltan fans, shot of the innings so far? ????#TATAIPL | #LSGvMI | @ImRo45 pic.twitter.com/wBZFAElqmx
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की थी। ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 58 गेंदों में 90 रन जोड़े। दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड ने 32 और नेहाल वधेरा 16 रन बनाए, लेकिन मुंबई जीत से 5 रन दूर रह गई।