स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। काइल मेयर्स ने फिफ्टी लगाई और आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये पहली जीत है। दोनों टीमों का ये तीसरा मैच था। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसके 8 पॉइंट्स हैं।
A brilliant final over from @Avesh_6 ????????@LucknowIPL win by 10 runs to add two more points to their tally.
Scorecard - https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/c6iEP6V7cN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
मेयर्स और आवेश छाए
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने 51 रन बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 3 विकेट अपने नाम किए।
राजस्थान के ओपनरों ने की मजबूत पार्टनरशिप
155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल के बीच 87 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। यशस्वी ने 44 और बटलर ने 40 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन सस्ते में पैवेलियन लौट गए। पिछले मैच के हीरो हेटमेयर भी नहीं चले। पड्डीकल और पराग ने अच्छी पारी खेली, लेकिन मैच नहीं जिता सके। लखनऊ के आवेश खान ने 3 और स्टोइनिस ने 2 विकेट चटकाए। स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच रहे।
A mix up out there in the middle and the #RR Skipper, Sanju Samson is Run Out for 2 runs.
Live - https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/9QT727kX3l
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
मेयर्स की फिफ्टी
राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 42 बॉल पर 51 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए। राहुल और मेयर्स के बीच 65 गेंदों में 82 रनों की पार्टनरशिप हुई। निकोलस पूरन ने 28 और स्टोइनिस ने 21 रन बनाए। अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। बोल्ट, संदीप और होल्डर को 1-1 विकेट मिला।
ICYMI - You miss I hit!
Trent Boult cleans up the stumps of Ayush Badoni as #LSG lose their second wicket.
Live - https://t.co/vqw8WrjNEb#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/ArZh7HlSCQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023