स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और जयदेव उनादकट चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल मैच में और जयदेव उनादकट नेट्स में चोटिल हुए थे।
WTC फाइनल खेलने पर भी सस्पेंस
केएल राहुल और जयदेव उनादकट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में हैं। चोट के बाद अब इस फाइनल में खेलने को लेकर भी सस्पेंस बन गया है। WTC फाइनल 7 से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। ये फाइनल इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
नेट्स में बॉलिंग करते वक्त गिर पड़े थे उनादकट
Too many injuries at LSG camp
Jaydev Unadkat has a terrible fall in his follow-through... injures his shoulders!
Wishing @JUnadkat a speedy recovery!#IPL2023 #LSGvsRCB pic.twitter.com/592gYyoItM
— OneCricket (@OneCricketApp) May 1, 2023
जयदेव उनादकट को नेट्स में बॉलिंग करने के दौरान चोट लगी। उनका पैर नेट्स की रस्सी में फंस गया था और वे बाएं हाथ के बल गिर पड़े। उनादकट कंधे की आइसिंग कराते नजर आए थे।
केएल राहुल के पैर में आया खिंचाव
Wishing a speedy recovery to @klrahul
See you back on the field soon ????????????????#TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/2DPo7W2OuK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोकने के दौरान उनका पैर खिंच गया था। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे। चोट के बाद भी राहुल बैटिंग करने उतरे थे। हालांकि उनकी टीम 18 रन से मैच हार गई थी।
NCA जाएंगे केएल राहुल और उनादकट
बीसीसीआई ने मेडिकल टीम से बात करके केएल राहुल और जयदेव उनादकट को आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर कर दिया है। दोनों मुंबई में डॉक्टरों से सलाह लेंगे। दोनों का सीटी स्कैन होगा। इसके बाद वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे। चोट की सुधार की रफ्तार पर ही डिपेंड होगा कि ये दोनों WTC फाइनल खेलेंगे या नहीं।
ये खबर भी पढ़िए..
आईपीएल से अब तक 16 खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
आईपीएल के इस सीजन से अब तक 16 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, गुजरात टाइटंस के केन विलियम्सन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।