BHOPAL.मध्यप्रदेश की मेजबान में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में दसवें दिन पिछले खेलों का रनरअप महाराष्ट्र 39 गोल्ड समेत 112 मेडल लेकर टॉप पर है। यानी महाराष्ट्र ने आज (8 फरवरी) मेडल्स का शतक पूरा कर लिया है। मेडल टैली में दूसरे और तीसरे स्थान क्रमश: हरियाणा (28 समेत कुल 74 मेडल) और मेजबान एमपी (26 समेत कुल 63 मेडल) चल रहे हैं।
एमपी के वेटलिफ्टर बाबू और रोइंग टीम ने जीता गोल्ड
महाराष्ट्र ने 8 फरवरी को 8 गोल्ड सहित 20 मेडल जीते हैं, वहीं एमपी ने आज रोइंग स्पर्धा में लड़कों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल और लड़कियों ने ब्रांज मेडल जीता है। रोइंग की गोल्ड मेडलिस्ट टीम में अंकित, अरविंद, अमन, हरिओम शामिल हैं, जबकि लड़कियों की ब्रांज मेडलिस्ट टीम में जिज्ञासा, आरती, संतोष और मनीषा शामिल हैं। इसके साथ ही एमपी की सात टीमें रोइंग के फाइनल में पहुंच गई हैं। यानी यहां भी गोल्ड या सिल्वर में से एक पदक पक्का है। यह स्पर्धा भोपाल के बड़े तालाब में हो रही है। जहां खेल विभाग की एमपी वार्टर स्पोर्ट्स अकादमी भी संचालित है। इंदौर में चल रही वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में एमपी के वेटलिफ्टर वेलुरी अजय बाबू ने 81 किलो वर्ग में 297 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है।
टेनिस:डबल्स में पहल-अमीषा की जोड़ी फाइनल में
इंदौर में चल रही इन खेलों की टेनिस स्पर्धा के फाइनल में एमपी की पहल और अमीषा की जोड़ी पहुंच गई है। यानी गोल्ड और सिल्वर मेडल में से एक मेडल पक्का है। पहल-अमीषा ने सेमीफाइनल में तेजस्वी और लक्ष्मी की जोड़ी को 1-6, 6-3, 10-7 से हराया।
हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल 9 फरवरी को
ग्वालियर में चल रही हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले 9 फरवरी को होंगे। मेजबान एमपी की दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में लड़कों का मुकाबला पंजाब से होगा, जबकि लड़कियों में हरियाणा से होगा। लड़कियों के मैच में काफी संघर्ष की स्थिति बन सकती है।