महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, मेडल टैली में टॉप पर रहा, मेजबान एमपी का भी शानदार प्रदर्शन, तीसरा स्थान 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, मेडल टैली में टॉप पर रहा, मेजबान एमपी का भी शानदार प्रदर्शन, तीसरा स्थान 

BHOPAL.मध्यप्रदेश की मेजबानी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्म 5.0 में महाराष्ट्र ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 56 गोल्ड सहित 161 मेडल जीतकर मेडल टैली में टॉप पर रहा है। ​हरियाणा को 41 गोल्ड के साथ दूसरा और मेजबान एमपी  को 39 गोल्ड सहित कुल 96 मेडल के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है। एमपी का इन खेलों में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। एमपी ने पिछले कुल मेडल के बराबर ही इस बार गोल्ड जीत लिए हैं। खेलों का समापन आज (11 फरवरी) को बड़ा तालाब स्थित वार्टर स्पोर्ट्स अकादमी सेंटर में हुआ।



एमपी का शानदार प्रदर्शन



एमपी ने इन खेलों की वार्टर स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स और मलखंब स्पर्धाओं में खूब गोल्ड मेडल बटोरे। जिसकी बदौलत एमपी ने अपने प्रदर्शन को तीन गुना कर दिया। इससे पहले पंचकुला (हरियाणा) में हुए इन खेलों के चौथे आयोजन में एमपी ने 12 गोल्ड के साथ कुल 39 मेडल जीते थे। इस बार 39 गोल्ड,30 सिल्वर और 27 ब्रांज समेत कुल 96 मेडल जीते हैं। इसे शानदार प्रदर्शन की कहा जाएगा। एमपी ने वार्टर स्पोर्ट्स की क्याकिंग कैनोइंग, सलालम, रोइंग स्पर्धा में एकतरफा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा एथलेटिक्स, हॉकी बॉक्सिंग, कुश्ती में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई गोल्ड मेडल जीते हैं। मल्लखंब का प्रदर्शन इस बार भी बेहतर रहा है।



publive-image



महाराष्ट्र ने प्रदर्शन को दोहराया



महाराष्ट्र ने इन खेलों के पिछले संस्करण में 45 गोल्ड सहित 125 मेडल जीते थे और दूसरे स्थान पर रहा था। इस बार टॉप पोजीशन हासिल की है। महाराष्ट्र ने इस बार 56 गोल्ड, 55 सिल्वर और 50 ब्रांज के साथ कुल 161 मेडल जीते हैं और हरियाणा को पछाड़ दिया है। पंचकुला खेलों में हरियाणा पहले स्थान पर रहा था। यहां हरियाणा 41 गोल्ड, 32 सिल्वर और 55 ब्रांज के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। मेजबान एमपी को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। 



लद्दाख और अंडमान खाली हाथ रहे



इन खेलों में 36 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें से लद्दाख और अंडमान निकोबार द्वीप को कोई मेडल नहीं मिला है। इसके अलावा 34 राज्यों की टीमें कोई न कोई मेडल जीत कर लौटे हैंं। पिछले संस्करण में तीसरे स्थान पर रहने वाला कर्नाटक इस बार 12वें नंबर पर रहा। उसे 9 गोल्ड सहित कुल 54 मेडल मिले हैं।



ये भी पढ़ें...






सीएम ने किया फ्लैग ऑफ



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन समारोह के पहले आज (11 फरवरी) शाम मुख्यमंत्री निवास से चैंपियंस रैली को फ्लैग ऑफ किया।

इस अवसर पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित शूटर गगन नारंग उपस्थित थे। खिलाड़ियों ने रैली में उत्साह पूर्वक भागीदारी की। 



रैली में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां



सीएम ने चैंपियंस रैली और विशेष बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बस के साथ विभिन्न आर्टिस्ट ने भी प्रस्तुति दी। आरजे अनादि ने संचालन किया। इस कार्यक्रम में बाइकर्स, ब्रेक डांसर्स और साइक्लिस्ट ने भी प्रस्तुतियां दीं। रैली में गेम्स के एंथम 'हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो' पर डांस परफॉर्मेंस हुआ। गीत के सामूहिक गान में सीएम सहित अन्य अतिथियों ने भी हिस्सेदारी की।


Khelo India Youth Games खेलो इंडिया यूथ गेम्स Khelo India Youth Games 5.0 केआईवायजी एमपी KIYG 5.0 Khelo India Youth Games MP KIYG MP खेलो इं​डिया यूथ गेम्स 5.0 खेलो इं​डिया यूथ गेम्स एमपी केआईवायजी 5.0