टोक्यो पैरालंपिक: मनीष नरवाल ने जीता सोना, 2016 में किया था करियर शुरू

author-image
एडिट
New Update
टोक्यो पैरालंपिक: मनीष नरवाल ने जीता सोना, 2016 में किया था करियर शुरू

टोक्यो पैरालंपिक में देश को तीसरा सोना मिल गया है। मनीष नरवाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। मनीष ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 में गोल्ड जीता, साथ ही सिल्वर सिंहराज अधाना ने जीता। मनीष ने 218.2 के स्कोर से सोना जीता।

2016 में किया था शूटिंग का सफर शुरू

मनीष ने 2016 में शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया और नरवाल के हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी। इससे पहले वह फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन उनका शूटिंग करने के फैसले की ही बदोलत देश ने आज सोना जीत लिया है। नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं।

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

मनीष नरवाल को 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह सोनीपत के रहने वाले हैं। मनीष ने 2018 में जकार्ता में एशियाई खेलों में भाग लिया और 10 मी और 50 मीटर इवेंट में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन

मनीष ने सिडनी में 2019 विश्व चैंपियनशिप में भी शानदार फॉर्म दिखा चुके हैं। उन्होंने जिन-जिन इवेंट्स में हिस्सा लिया, उनमें से तीन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। नरवाल ने 2021 पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए 229.1 पॉइंट हासिल किए।

द सूत्र The Sootr टोक्यो पैरालंपिक manish narwal started career in 2016 the soootra मनीष नरवाल मोटीवेशनल प्रेरक जीता सोना 2016 में शुरु किया पैरा करियर