IPL के दूसरे फेज का मंगलवार 28 सितंबर को मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (kolkata knight riders) और दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के बीच मैच होगा। यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 3:30 पर होगा। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कोलकाता के इयोन मोरगन (Eion Morgan) के बीच आज मैच होगा।
दिल्ली के मुकाबले कोलकाता का पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स IPL के इस 14वें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर आई है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अबतक 27 मैच हुए हैं जिनमें से कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं और दिल्ली ने 12, वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था।
क्या कहता है स्कोरबोर्ड
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैचों में से 8 जीते और 16 अंको के सथ दूसरे नंबर पर है। कैपिटल्स अपने प्रदर्शन से प्लेऑफ में लगभग जगह तय कर चुकी है। वहीं कोलकाता ने 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल की है, बेहतर रने रेट केकारण टीम चौथे नंबर पर है।