चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच 4 की जगह 3 मई को होगा, जानिए शेड्यूल में बदलाव की वजह

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच 4 की जगह 3 मई को होगा, जानिए शेड्यूल में बदलाव की वजह

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के 46वें मैच को रीशेड्यूल किया गया है। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 4 मई को खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच 3 मई को खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिर इस मैच को रीशेड्यूल करने की वजह क्या है।



लखनऊ में 4 मई को नगरीय निकाय चुनाव



इस मैच को रीशेड्यूल करने की वजह लखनऊ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव हैं। 4 मई को नगरीय निकाय चुनाव होंगे, सुरक्षा में कोई परेशानी ना हो इसलिए मैच एक दिन पहले कराने का फैसला किया गया है।



मैच के समय में कोई बदलाव नहीं



चेन्नई और लखनऊ के मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ तारीख बदली है। मैच 4 मई की जगह 3 मई को दोपहर 3:30 बजे से ही शुरू होगा।



लखनऊ और चेन्नई के 6-6 अंक




— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 17, 2023



आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक चेन्नई और लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। दोनों ने 3-3 जीत दर्ज की हैं। दोनों के 6-6 अंक हैं। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे नंबर पर है।




— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2023



पहले मैच में लखनऊ को हरा चुकी है चेन्नई



चेन्नई और लखनऊ इस सीजन में एक-दूसरे से एक बार भिड़ चुकी हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK ने लखनऊ को 12 रन से हराया था। पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे। 218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना सकी थी।


IPL आईपीएल Chennai and Lucknow match csk lsg match reschedule Municipal elections in Lucknow match reschedule due to security चेन्नई और लखनऊ का मैच लखनऊ में नगरीय निकाय चुनाव सुरक्षा की वजह से मैच रीशेड्यूल