IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के लिए शमी फिट, रोहित-पुजारा के जुड़ने की संभावना

author-image
एडिट
New Update
IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के लिए शमी फिट, रोहित-पुजारा के जुड़ने की संभावना

चोट लगने के कारण मैदान से दूर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब बेहतर हो चुके हैं। इसके बाद वह इंग्लंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं रोहित और पुजारा को लेकर अभी कोई बात साफ नहीं हुई है। भारत ने चौथे टेस्ट में 157 रन से इंग्लैंड को हराया था। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त से आगे है।

चोट के कारण नहीं खेल पाए थे ओवल में

शमी और ईशांत शर्मा हल्की चोट के कारण ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। शमी ने बुधवार यानी 8 सितंबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया ता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘शमी फिट हैं और जब शमी फिट हैं तो वे स्वत: पसंद हो जाते हैं।’ शमी के फिट होने से कप्तान विराट कोहली और कोच विक्रम राठौड़ को पांचवें मैच से पहले विकल्पों पर विचार करने में मदद मिलेगी।

रोहित और पुजारा अब भी आराम करेंगे

भारतीय टीम के दिग्गज बल्ल्बाज रोहित शर्मी घुटने पर चोट लगने और चेतेश्वर पुजारा टखने पर चोट लगने की वजह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं। रोहित की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके खलने की संभावना है। वहीं मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका दिया जाएगा।

द सूत्र The Sootr mohammed shami now fit for the match रोहित-पुजारा के जुड़ने की संभावना IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के लिए शमी फिट 5th match मैनचेस्टर पांचवे टेस्ट शमी फिट रोहित पुजारा चोटिल