/sootr/media/post_banners/5ea19a5c75842c17ff32ab96c303bc8f06a37eafd630696d1af76344ca0675d8.jpeg)
BHOPAL. एमपी टीम रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। एमपी का फिर सेमीफाइनल में मुकाबला पश्चिम बंगाल से है। यह पांच दिनी मुकाबला 8 फरवरी से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा। पिछले सीजन में भी एमपी ने सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को 174 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती थी।
एमपी के हौसले बुलंद, पर कत्पान से भी उम्मीद
कोच चंद्रकांत पंडित की अगुआई में एमपी टीम का प्रदर्शन शानदार चल रहा है। हालांकि टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव का बल्ला ठीक से नहीं चल रहा है। लीग मकाबलों में एमपी ने लगातार चार मैच सहित पांच मुकाबले जीते हैं। पंंजाब से हार और त्रिपुरा से मैच ड्रॉ रहा था। एमपी ने क्वार्टरफाइनल में आध्रप्रदेश को पांच विकेट से इंदौर में ही परास्त किया है। टीम के हौसले बुलंद हैं। एमपी टीम मानसिक रूप से भी बंगाल के खिलाफ तैयार है। क्योंकि पिछले सीजन में भी एमपी ने बंगाल को 174 रन से हराकर फाइनल में जगह बना बनाई थी और इतिहास रचा था। एमपी टीम 88 साल के रणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले 1999 में एमपी टीम फाइनल में पहुंची थीं और फाइनल में कर्नाटक से पराजय मिली थी।
ये भी पढें...
मैच से पहले कंगारुओं को एक और झटका, हेजलवुड के बाद आईपीएल में महंगे बिके ग्रीन भी घायल
एमपी को घरेलु मैदान का मिलेगा फायदा
एमपी को सेमीफाइनल में बंगाल से इंदौर में खेलना है। इंदौर एमपी टीम का घरेलु मैदान है। जिसका एमपी के खिलाड़ियों को लाभ मिलने की संभावना है।
दोनों टीमें इस प्रकार है। इन्हीं में से प्लेइंग इलेवन मैदान पर होगी।
मध्यप्रदेश टीम
आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अनुभव अग्रवाल,अक्षत रघुवंशी, आवेश खान, यश दुबे, गौरव यादव, हर्ष गवली, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय,हिमांशु मंत्री, कुलदीप सेन, शुभम शर्मा।
बंगाल टीम
मनोज तिवारी (कप्तान), अभिषेक पारेल, आकाशदीप, अंकित मिश्रा, सुवानकर बाल, रितिक चर्टर्जी, अभिषेक दास, दुर्गेश दुबे, अभिमान्यु ईश्वरन, सुदीप कुमार गारानी, कौशिक घोष, समांता गुप्ता, अनुस्तुप माजुंमदार, स्यान मंडल, मुकेश कुमार, ईशान पारेल, प्रदीप्ता प्रमाणिक, गीत पुरी, शहबाज अहमद।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us