/sootr/media/post_banners/acc0905205089f29c04ba8dbf5e7e4a9df82c0d1d7c7446687f1fa5f1e6fdb01.jpeg)
इंदौर। गत चैंपियन मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार 3 फरवरी को आंध्रप्रदेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइल में प्रवेश किया। पांच दिन के मुकाबले में मध्यप्रदेश ने चौथे दिन ही मुकाबला आसानी से जीत लिया। मैच में सात विकेट लेने वाले आंध्रप्रदेश के पृथ्वी राज को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया।
लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में
इस सीजन में एमपी ने लीग मुकाबले में एक हार और एक ड्रॉ के अलावा सभी मैचों में जीत हासिल की है। एमपी लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। एमपी को लीग मैच में पंजाब के खिलाफ करारी हार मिली थी जबकि त्रिपुरा से मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा पांच मैच एमपी ने जीते हैं। ​पिछले सीजन में 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से हराकर एमपी ने पहली बार खिताबी जीत हासिल की थी।
आंध्रप्रदेश की दूसरी पारी 93 रन पर समेटी
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आंध्रप्रदेश की दूसरी पारी 93 रन समेटने के बाद मप्र को कुल 245 रन का टारगेट मिला था जिसे मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में मप्र की मजबूत शुरुआत हुई और ओपनर यश दुबे ने 58 रन और हिमांशु मंत्री ने 31 रन से बनाए। इसके अलावा शुभम शर्मा ने 40 और रजत पाटीदार ने 55 की रनी पारी खेली। सारांश जैन 28 रन और हर्ष गवली 18 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला और मात्र दो रन बनाकर पेवैलियन लौट गए। हालांकि पहली पारी में 66 गेदों में 31 रन बनाए थे। आदित्य के साथ एक बुरा संयोग बना वे पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी विकेट के पीछे रिकी भुई द्वारा लपके गए। इस बार गेंदबाज पृथ्वीराज थे जबकि पहली पारी में शशीकांत गेंदबाजी कर रहे थे।
पहली पारी में पिछड़ गया था एमपी
मैच की पहली पारी में आंध्रप्रदेश के खिलाफ मध्यप्रदेश पहली पारी में मेजबान एमपी 151 रन से पिछड़ गई थी, लेकिन एमपी के गेंदबाजों ने आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी 32.3 ओवर में मात्र 93 रन पर ढेर कर दी। जिसमें आवेश खान सबसे खतरनाक साबित हुए। आवेश ने ओपनर्स को आउट कर आंध्रप्रदेश पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया। जिसके बाद मेहमान टीम उबर नहीं पाई और पूरी टीम 93 रन पर सिमट गई। मप्र के गौरव यादव ने तीन,कुमार कार्तिकेय ने दो और सारांश जैन ने एक विकेट लिया। इसके बाद 245 रन के लक्ष्य को एमपी ने मैच का एक दिन शेष रहते पांच विकेट से विजय हासिल कर ली। अन्य ग्रुप मैचों में कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी 281 रन से और बंगाल ने झारखंड को नौ विकेट से परास्त किया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us