सलालम में मध्यप्रदेश ने किया क्लीन स्वीप, दांव पर लगे चारों गोल्ड मेडल जीते

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सलालम में मध्यप्रदेश ने किया क्लीन स्वीप, दांव पर लगे चारों गोल्ड मेडल जीते

BHOPAL.खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 की सबसे साहसिक और रोमांचक स्पर्धा 'सलालम' में मेजबान मध्यप्रदेश ने दांव पर लगे चार गोल्ड मेडल्स पर एकतरफा कब्जा कर प्रतिद्वंदियों टीमों का एक तरह से क्लीन स्वीप कर दिया है। यह स्पर्धा महेश्वर स्थित नर्मदा नदी की सहस्त्र धारा में आयोजित की गई। इन खेलों में पहली बार शामिल हुई इस स्पर्धा में एमपी ने आशानुरूप शानदार प्रदर्शन किया है। इस स्पर्धा की कयाक और कैनो सलालम इवेंट के लड़कों और लड़कियों, दोनों वर्ग में क्रमश: प्रद्युम्न सिंह राठौर(कयाक), विकास वर्मा (कैनो)और मानसी बाथम (कयाक) एवं भूमि बघेल (कयाक) ने गोल्ड मेडल जीते हैं। इस स्पर्धा के चार गोल्ड की बदौलत,अब एमपी मेडल टैली में (7 फरवरी को) 25 गोल्ड सहित कुल 59 पदक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।



एमपी के विकास और भूमि ने भी जीता गोल्ड



दो दिन चली इस स्पर्धा में पहले दिन प्रद्युम्न सिंह और मानसी ने गोल्ड पदक जीते थे, ​जबकि स्पर्धा के दूसरे और अंतिम दिन विकास वर्मा ने कैनो बोट पर सवार होकर और भूमि बघेल ने कयाक बोट के साथ सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया। विशाल ने ट्रैक के पूरे 18 गेट 80.870 में  सेकंड में पार किए, जबकि विशाल वर्मा ने ट्रैक के 18 गेट 90.060 सेकंड में पार किए। इन इवेंट्स के लड़कों में कर्नाटक के कार्तिक एस ने​ सिल्वर और आंध्रप्रदेश के वेमुला कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। लड़कियों में आंध्रप्रदेश की नगिडी गायत्री ने सिल्वर और महाराष्ट्र की जहान्वी रायकवार ने ब्रांज मेडल जीता। 




publive-image

गोल्ड मेडल जीतने के बाद विशाल वर्मा और भूमि बघेल।




महेश्वर में 2016 में बना था सेंटर



खरगोन जिले की महेश्वर तहसील के नर्मदा नदी के तट पर सहस्त्रधारा में सलालम खेल का सेंटर शुरू किया गया था। शुरुआत में नर्मदा की सहस्त्रधारा तक पहुंचने के लिए प्रतियोगियों को पत्थरों पर चल कर जाना पड़ता था, लेकिन अब नदी के किनारे कंक्रीट का फुटपाथ बना दिया गया है। जिससे खिलाड़ियों को पानी तक पहुंचने में आसानी हो गई है। जिससे खिलाड़ियों की फालतू की मसक्कत बच गई है। 



देश का एकमात्र नेचुरल सलालम सेंटर 



 महेश्वर का यह सलालम सेंटर देश का एकमात्र नेचुरल सेंटर है। जो अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के मुताबिक तैयार किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन हो सकेगा। प्राकृतिक दृष्टि से यह क्षेत्र बेहद मनोरम है। इसके दोनों ओर से विशाल वृक्षों हैं। शुरुआत में यहां सलालम स्पर्धा के दौरान सिर्फ खिलाड़ी ही पहुंच पाते थे, लेकिन अब दर्शक भी आसानी से इस सहासिक और रोमांचक इवेंट का लुत्फ उठा लेते हैं।



देशभर के 15 राज्यों की टीमों ने भागीदारी की



महेश्वर में हुई सलालम स्पर्धा में देश के 15 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें चारों इवेंट्स में देश की टॉप 8-8 टीमों ने भाग लिया। हालांकि इस स्पर्धा में एमपी को छोड़ भारत में कहीं भी अच्छी सुविधाएं नहीं है। कई टीमों में तो ऐसे​ खिलाड़ी शामिल थे, जो एमपी के इसी सेंटर पर प्रेक्टिस करने के बाद अपने-अपने राज्यों से खेले हैं।


Khelo India Youth Games 5.0 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 केआईवायजी एमपी MP won four gold Salalam MP Salalam  KIYG MP Salalam एमपी ने सलालम के चारों गोल्ड जीते केआईवायजी में सलालम के चारों गोल्ड एमपी ने जीते सलालम एमपी