खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के देवेंद्र ने रोप मलखंब में जीता गोल्ड मेडल, सिद्धी गुप्ता को मिला सिल्वर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के देवेंद्र ने रोप मलखंब में जीता गोल्ड मेडल, सिद्धी गुप्ता को मिला सिल्वर

BHOPAL.खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 के 11वें दिन मेजबान मध्यप्रदेश ने मलखंब स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर मेडल टैली में मेडल्स की संख्या में इजाफा कर दिया है। इसके अलावा टेनिस में एमपी की लड़कियों ने डबल्स में सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि मेडल टैली में महाराष्ट्र 443 गोल्ड सहित 133 मेडल लेकर टॉप पर है। वहीं हरियाणा 38 गोल्ड समेत 98 मेडल के साथ दूसरे और एमपी 28 गोल्ड सहित कुल 73 मेडल लेकर तीसरे स्थान पर है।



रिजल्ट देरी से घोषित हो रहे



उज्जैन में लड़कों के व्यक्तिगत रोप इवेंट में एमपी के देवेंद्र पाटीदार प्रथम, छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार दूसरे और संतोष सोरी तीसरे स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों में महाराष्ट्र की तनुश्री जाधव प्रथम, एमपी की सिद्धी गुप्ता दूसरे और तमिलनाडु की पवित्रा तीसरे स्थान पर रहीं। मलखंब में रिजल्ट में देरी से दोनों टीमों में आक्रोश है। महाराष्ट्र टीम के सीडीएम सीआर काम्बले ने बताया कि उज्जैन में पहले दिन यानी 8 फरवरी के इवेंट के रिजल्ट 9 फरवरी तक घोषित नहीं किए गए हैं। इसके अलावा अंडर प्रोटेस्ट करने के लिए कोई आफिशियल नहीं है। इतना की नहीं प्रोटेस्ट फीस तक लेने के लिए कोई तैयार नहीं है।



 यह खबर भी पढ़ें






एमपी ने पहली बार किया क्वालीफाई, अब गोल्ड से एक कदम दूर



खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 के लिए मध्यप्रदेश के लड़कों और लड़कियों की हॉकी टीम ने पहली बार क्वालीफाई किया और अब हॉकी स्पर्धा के दोनों वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। यानी गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फाइनल में एमपी के लड़कों का मुकाबला ओडिशा से जबकि लड़कियों में झारखंड से 10 फरवरी को होगा। ग्वालियर की मध्यप्रदेश राज्य हॉकी एकेडमी के ग्राउंड में आज खेले गए सेमीफाइनल में एमपी के लड़कों ने पंजाब को 5-1 से हराया। वहीं लड़कियों में एमपी ने हरियाणा को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। हरियाणा की लड़कियां पिछले हुए आयोजनों की चैंपियन है। मेजबान एमपी कल, 10 फरवरी को फाइनल जीतता है तो इतिहास बनेगा। हालांकि इन खेलों के पिछले चार आयोजनों में एमपी टीम क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। यानी एमपी का नाम देश की टॉप 8 टीमों में शामिल नहीं था।



ऐसा इस बार क्यों हुआ?



इन खेलों में वही टीमें खेलती हैं जिन्हें हॉकी इंडिया के अंडर-17 स्पर्धा में टॉप-8 में स्थान मिलता है। इस बार एमपी की टीम में भोपाल स्थित लड़कों की एकेडमी और ग्वालियर स्थित लड़कियों की एकेडमी के खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। जिससे एमपी की इन दोनों टीमों ने इन खेलों के लिए क्वालीफाई किया और परिणाम सामने है। दोनों टीमें गोल्ड मेडल जीतने से केवल एक कदम दूर हैं।


Khelo India Youth Games 5.0 केआईवायजी 5.0 Khelo India Youth Games MP खेलो इंडिया यूथ गेम्स एमपी एमपी खेलो इं​डिया यूथ गेम्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स मलखंब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 mp khelo india youth games khelo india youth games malkhamb KIYG 5.0