मप्र के आदित्य को हाईजंप में गोल्ड, बुशरा खान ने 1500 मी. में सिल्वर पर कब्जा जमाया; एथलेटिक्स में MP की रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मप्र के आदित्य को हाईजंप में गोल्ड, बुशरा खान ने 1500 मी. में सिल्वर पर कब्जा जमाया; एथलेटिक्स में MP की रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर

बीपी श्रीवास्तव, BHOPAL. खेलो इंडिया यूथ में पांचवें दिन (3 फरवरी) की शुरुआत गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ हुई। भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में शुरू हुई ट्रैक एंड ​फील्ड इवेंट में मध्यप्रदेश के आदित्य रघुवंशी ने हाईजंप में गोल्ड मेडल जीता है। आदित्य ने 2.01 मीटर की छलांग लगाई। इसी के साथ बुशरा खान ने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीत कर मेजबान की खुशी को और बढ़ा दिया। बुशरा ने 3:44.39 सेकंड का समय लिया। दोनों मेडलिस्ट मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स एकेडमी के एथलीट्स हैं और मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। बुशरा खान सीहोर की, जबकि आदित्य रघुवंशी धार के रहने वाले हैं।



ग्रामीण परिवेश से हैं आदित्य और बुशरा



गोल्ड मेडलि​स्ट हाईजंप आदित्य रघुवंशी और सिल्वर मेडलिस्ट रेसर बुशरा खान की परिवारिक पृष्ठभूमि पूरी तरह ग्रामीण है। आदित्य धार जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं। इसी तरह बुशरा खान सीहोर जिले की रहने वाली है और बेहद गरीब परिवार से आती हैं। उनके यहां तो हालात इतने दयनीय हैं कि घर का खर्च चलाने वाला भी कोई नहीं है। जैसे-तैसे कुछ शुभचिंतकों की मदद से बुशरा के परिवार का खर्च चल रहा है।



पिता को समर्पित किया अपना मेडल



सिल्वर मेडल जीतने वाली बुशरा खान के पिता की चार माह पहले सीहोर में एक फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद कुछ संस्थाओं एवं लोगों ने तत्काल मदद की थी, लेकिन लगातार परिवार चलाने के लिए, वह पर्याप्त नहीं थी। सूत्र बताते हैं बुशरा के कोच एसके प्रसाद ने उससे घर की चिंता छोड़ने के लिए हर माह राशन आदि की व्यवस्था अपने प्रयासों से की हुई है और बुशरा से कहा था कि यदि वह अपने परिवार की मदद करना चाहती है तो हर हाल में इवेंट पर पूरा फोकस करे। मेडल जीतने के बाद बुशरा ने 'द सूत्र' से बातचीत में भरी आंखों से कहा कि यह मेडल उसके पिता को समर्पित है। इसके लिए कोच एसके प्रसाद ने मुझे बहुत मोटिवेट किया। उन्होंने मुझे घर की चिंताओं से मुक्त करने में बहुत मदद की है। 



5 फरवरी तक चलेगा ट्रैक एंड फील्ड इंवेंट



इन खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 5 फरवरी तक तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स मुख्य इंवेंट होता है और सबकी नजरें ट्रैक की ओर ही होती हैं। इस इवेंट में 34 गोल्ड सहित 102 पदकों का फैसला होना है। मध्य प्रदेश ने पिछली बार के इन खेलों में एथलेटिक्स में  तीन गोल्ड सहित 11 मेडल जीते थे।


Khelo India Games in MP खेलो इंडिया गेम्स एमपी का प्रदर्शन खेलो इंडिया ट्रैक एंड फील्ड एमपी में खेलो इंडिया गेम्स Khelo India Games MP Performance Khelo India Track and Field स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News