/sootr/media/post_banners/155ad00ff29cd8d39597419dcd3e38709fbd0cd6a9573aea46310bb493ba24fd.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में शुक्रवार, 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। इतना ही नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई को लेकर अपने प्यार का कुछ इस तरह इजहार भी किया। धोनी ने कहा कि ...और क्या कहूं। सब कुछ कह चुका हूं। यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।
धोनी ने कहा- बैटिंग का मौका नहीं मिल रहा,लेकिन शिकायत नहीं
चेन्नई के कप्तान धोनी, हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजी के फैसले से ज्यादा खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा, लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी।
ये भी पढ़ें...
अब तक 6 मैचों में से 4 जीते
बता दें कि सीएसके इस सीजन में 6 में से चार मैचों में जीत दर्ज चुका है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को बाकी बचे हुए 8 में से चार मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। चेपक स्टेडियम में धोनी की टीम का रिकॉर्ड जितना शानदार है उसे देखकर लगता नहीं है कि उनके लिए प्लेऑफ का सफर तय कर पाना ज्यादा मुश्किल होगा।
चेन्नई की आसान जीत
चेपक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। 135 रन का टारगेट चेन्नई ने 8 बॉल रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इ़ंडियन प्रीमियर लीग-2023 का 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर 15वीं बार हराया है। टीम ने अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स को 7 विकेट से मात दी। दोनों के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं। हैदराबाद इनमें से 5 ही जीत सकी है